Thankyou for 100 subscribers 🎉
-
Here is my ... read more
राम लला के दर्शन करने
चलो अयोध्या धाम जी
मुख से जय श्री राम पुकारो
बन जाए सब काम जी।।-
मैं भी कैसी पगली हूँ
मैं कृष्ण ढूंढने निकली हूँ
जो सर्वोच्च ज्ञाता है
सबका भाग्य विधाता है
उसका पता ढूंढने निकली हूँ
मैं कृष्ण ढूंढने निकली हूँ
केशव का पता क्या कोई बता पाएगा?
क्योंकी
इस छोटी सी मूरत में तो कृष्ण समा न पाएगा
कोई कहे द्वारकाधीश तो कोई मथुरा नरेश पुकारे
पर कृष्ण उसी को मिलते हैं जो राधा राधा नाम उचारे
-
DO SUBSCRIBE🔔 MY CHANNEL GUYS!!
PLEASE LIKE❤️ & SHARE↪️ MY ART VIDEOS🧡
Here I upload my art videos.-
ये पवन ये अगन
धरती व गगन
सब कुछ सरकार
तुम्हीं से है
ये जल ये कमल
श्वासों की हलचल
जीवन का आधार
तुम्हीं से है
ये घर ये शहर
दिन आठों पहर
मेरा सुखी संसार
तुम्हीं से है-
चौक चौराहे जगमगा रहे
पशु पक्षी भी गीत गा रहे
आज सब लोग मुस्कुरा रहे
श्री राम के नारे छा रहे
चाँद तारे झिलमिला रहे
क्योंकि....?
मेरे रघुराई आ रहे।-