annand asodekar  
9 Followers · 1 Following

Joined 11 June 2020


Joined 11 June 2020
29 APR AT 20:49

ज़र्रे की हस्ती पर ना हँसिए

आज तक़दीर की हवाएँ नासाज़ है

फिर भी ये तूफ़ान बन जाएगा

ये लाज़िम आसमानी फ़रमान है

लाज़िम -unavoidable

-


29 APR AT 20:41

ज़र्रे की हस्ती पर ना हँसीए

आज तक़दीर की नासाज़ हवाएँ है

देखते देखते ये तूफ़ान बन जाएगा

ये लाज़िम आसमानी फ़रमान है

लाज़िम -unavoidable

-


26 APR AT 18:48

विचारांच्या लाटा अनंत,अथांग

मनाच्या गटांगळ्या मोजू नये

मोजावे नेमाने ते श्वास

जे सद्गुरू सेवे लागती

-


25 APR AT 20:55

शब्द बहुत शोर करते हैं

…जब उन्हें मौन का अस्तित्व महसूस होता है

-


24 APR AT 19:53

रास्ते दोस्त है मेरे

और मैं आशिक़ सफ़र का

क़ाबिल को अक्सर मैंने …

…मंज़िल से ख़ाली हाथ लौटते देखा

-


23 APR AT 19:11

यक़ीन है मुझे अंधेरों पर

के ये मुझे कभी धोखा न देंगे

वरना उजालों की दोस्ती ने

तो मुझे मशहूर बना दिया

-


22 APR AT 18:42

अपना एक हिस्सा छोड़ आया हूँ

तजुर्बे की एक पोटली भर लाया हूँ

पता नहीं ज़िंदगी खुश है या नाखुश मुझसे

एक नये किरदार में जान फूंककर आया हूँ

-


10 APR AT 20:41

उम्मीदों से ख़ाली होकर

ख़ुद से अनजान होकर

भटककर देखो …इन जाने पहचाने रास्तों पर

……..भटकाव में भी सुकून हैं

-


29 NOV 2023 AT 19:00

तक़रीर मेरी ये नहीं की

लोग बदल गये

ख़फ़ा इसलिए हूँ

के उम्मीदें अब भी ज़िंदा है

-


25 NOV 2023 AT 18:33

शब्द रूततात, अडखळतात

शब्दांना अर्थाचा भार

डोळे बोलतात, खुणावतात

डोळ्यांत भावनांची संतत धार

-


Fetching annand asodekar Quotes