लिख लिख हमने पन्ने भर दिए,
और देखो जरा उन्हें,
पड़ना छोड़ो देखने का भी वक्त नहीं।।-
A girl shoul... read more
चाहते हैं उसे, बस उसे,
पर किस्मत का खेल, वह हमारा नहीं।
है दिल के बहुत करीब, फिर भी उसपर हक हमारा नही।
बे शक यादों पे उसकी हक हमारा है, पर उसकी जिंदगी में नही।।-
चलो तुम्हारे नाम का सिंदूर
न सही,
तुम्हे दिए इन झुमको
से सिंगार कर सकतें है।।-
फुर्सत हो तो कभी
ख्याल करना,
अरसे से है कोई
इंतजार में तुम्हारे
एक दीदार को।-
कहानी तो लिख लोगे बाबा
कहानी जो तुम्हारी है,
मगर जज्बात कहा से लाओगे,
जिया तो इसे मैने है ।।-
भरोसा ही नहीं यकीन है मुझे,
मेरा खुद का खुद से इश्क पर,
अब कभी अधूरी नही रहूंगी ।।-
यह जो मौसम ने
आज अपना
मिजाज बदला है,
यूंही नही,
हसीना एक ने
अपना जीने का
अंदाज बदला है।।
-
कुछ इस तरह बदल लिया खुद को,
तेरे बिना जीना सीख लिया है।
भले लौट आओ अब तुम वापिस,
फर्क नही,
इश्क अब हमने खुद से किया है।।
-
तमन्ना बर्बाद होने की थी,
इस लिए दिल लगा लिया।
नही तो जिंदगी बहुत खूबसूरत है।।-