"भर देंगे आपके दिल मे प्यार इतना कि,
साँस भी लोगे तो सिर्फ़ हमारी याद आएगी▪▪..❗"-
Anmol Srivastava
(अनमोल श्री ✍️)
468 Followers · 606 Following
Joined 13 September 2019
23 AUG 2022 AT 16:20
9 DEC 2021 AT 8:06
पहली गोली हमारी नहीं होगी,
पर उसके बाद हम गोलियों,
की गिनती भी नहीं करेंगे।-
9 DEC 2021 AT 7:30
हे भारत के वीर जवान,
आपके जैसा ना कोई हुआ है,
और ना आपके जैसा कोई होगा।-
9 MAY 2021 AT 8:59
ये वही जन्नत है
जहाँ माँ के जितना कोई प्यार
नही करता माँ ही होती है
जो बिना बोले हर दुःख को समझ
जाती है I love you maa-
9 MAY 2021 AT 8:54
मांग लूं
ये मन्नत की फिर
वही जहाँ मिले
फिर वहीं बाह
फिर वहीं गोद
फिर वहीं माँ
मिले
I Love you maa-
9 MAY 2021 AT 8:44
Mother is the most
beautiful women in the world
and she is behind love our children
in the world-
9 MAY 2021 AT 8:26
माँ का शब्द इस दुनिया मे एक ऐसा
शब्द है जिसको बोलने से ही
हर दुःख का निवारण हो जाता है।-
9 MAY 2021 AT 8:18
मोहब्बत करनी है तो माँ से करो,
माँ की मोहब्बत कभी बेवफ़ाई नही होती।-
9 MAY 2021 AT 8:13
वो माँ ही है जिसका प्यार कभी कम नही होता,
ज़िन्दगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया मे कोई साथ दे या ना दे,
पर माँ कभी साथ छोड़ती नही मेरा।-