Anmol Sharma   (Anmol bhardwaj)
3 Followers · 3 Following

Joined 8 June 2019


Joined 8 June 2019
15 JUL 2022 AT 9:52

श्री कृष्ण को जैसे नाम मिला था मुरली मनोहर
और मातपिता के रूप में मिले यशोदा और बाबा नंद
और वैसे ही मेरे एक परम मित्र है मेरे एक देवधर
आज है उनका जन्मदिन जिनका नाम है भाई शिवानंद

-


23 OCT 2020 AT 6:10

मेरे बाद अगर किसी को, मुझ जैसा पाओ तो
मेरे बाद किसी के साथ, मुझ जैसा मत करना

-


22 OCT 2020 AT 7:03

किसी ने कहा तुम बहुत अच्छे हो
मैने कहा कि यही तो खराबी है

-


21 SEP 2020 AT 9:02

वैसे है थोड़ी चंचल और रहती है अक्सर मायूस सी
लेकिन हमारे कॉमर्स बैच में टॉपर है केवल हिमांशी

-


18 AUG 2020 AT 9:19

मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो
इंतजार उसका है जिसे मेरा एहसास भी नहीं

-


18 AUG 2020 AT 9:16

टूटे हुए कांच की तरह इस वक्त चकनाचूर हो गया हूं मैं
किसीको चुभ ना जाऊं मैं इसलिए सबसे दूर हो गया हूं मैं

-


18 AUG 2020 AT 9:11

हम झूठे लोगों के बीच में सच बोल बैठे
नमक का शहर था और हम जख्म खोल बैठे

-


18 AUG 2020 AT 9:09

हाथ पकड़ ले मेरा अब भी तेरा हो सकता हूं मैं
भीड़ बहुत है इस मेले में खो भी सकता हूं मैं
और पीछे छूटे साथी भी मुझको याद आते हैं
वरना इस दौड़ में भी सबसे आगे हो सकता हूं मैं

-


18 AUG 2020 AT 9:05


नफरत लाख मिली मुझे लेकिन चाहत नहीं मिली
जिंदगी बीत चली पर गम से राहत नहीं मिली
उसकी महफिल में हमने हर शख्स को हंसते देखा
एक हम थे जिसे हंसने की भी इजाजत भी ना मिली

-


9 JUL 2020 AT 16:37

वक्त से पहले मैं हादसों से लड़ा हूं
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूं।

-


Fetching Anmol Sharma Quotes