वक़्त बदला,
लोग बदले,
यहां तक की मैं भी बदल गई,
तू भी बदला कुछ इस कदर कि मुझसे दूर हो गया
-
सपनों से भरी हुई आँखे थी मेरी
खुशियों से भरी हुई मुस्कुराहट थी मेरी
सच्ची से भरी हुई कलम थी मेरी
क्या तुफान इतना तेज था जो सब ले गया
या
मेरे हौसले बुलंद नहीं थे
-
कभी पन्ने खाली छोड़ दिए
तो कभी पन्ने लिख कर छोड़ दिए
हम हैं भी तो कुछ इस तरह के कि कभी किस्से याद करके छोड़ दिए तो कभी लिख कर छोड़ दिए-
कहीं महफूज़ रहना चाहती हूं,
सच और झूठ की दुनिया से कहीं दूर रहना चाहती हूं,
पल भर का सुकून चाहती हूं,
अपनों के साथ नहीं बस अकेली रहना चाहती हूं।-
शौक़ हमेशा औकात देखकर पालने चाहिए
क्योंकि
जब कोई और तुम्हारे शौक़ पूरे करने लगेगा तो वक़्त-वक़्त पर तुम्हें तुम्हारी औकात दिखाएगा (कड़वा है पर सच है)-
Ur father is a bossy one and Mom is dominating you and suddenly father came
-
वक़्त बदलने में और इंसान बदलने में वक़्त नहीं लगता
क्योंकि
वक़्त पर इंसान को वक़्त ना दिया जाए तो रिश्ते जरूर बदल जाते हैं
-
आंसू बह रहे हैं तो बहने दो रोको मत उन्हें
पर
याद रखना आंसूओ को बहने की इजाज़त भी तब दो जब तुम्हें कोई देखे नहीं
कोई तुम्हारे आंसू देखेगा तो कमज़ोर करार करके जाएगा
ये तुम्हारी दीवारें कुछ नहीं बोलेंगी, बिना कुछ बोले तुम्हारे दर्द देखेंगी
-
आज मैं अकेली खड़ी हूं अपने लिए क्योंकि आज मैं कुछ भी नहीं हूं
मैं जानती हूं मेरा भी वक्त आयेगा तब सब मेरे पास आयेंगे पर तब भी मैं अकेली रहना पसंद करूंगी
क्योंकि,
मैं अकेली ही खड़ी थी उस वक्त भी जब मैं कुछ भी नहीं थी।
-
A BIG SALUTE TO MOTHERHOOD
I am wordless as God himself made his best and unique creation and given all birth rights to her
-