Anmol   (Anmol ©अजान)
643 Followers · 118 Following

अमावस की काली रात में, मैं रौशनी की जंग हूँ!
Joined 9 September 2017


अमावस की काली रात में, मैं रौशनी की जंग हूँ!
Joined 9 September 2017
22 MAR 2019 AT 20:21

तेजस की मैं उड़ान हूँ,
गणतंत्र की मैं पहचान हूँ।
कूटनीति का मैं प्रमाण हूँ।
हाँ! मैं बिहार हूँ।

-


15 AUG 2018 AT 19:02

न हरे में हिन्दू, न केसरिया में मुसलमान चाहिए,
एक तिरंगे के नीचे सारा हिन्दुस्तान चाहिए।

-


3 AUG 2021 AT 12:39

मैंने सजा रखी हैं अपने ख़्वाबों की चिता
और बैठा एकटक निहार रहा हूँ शून्य को।
मेरा भविष्य कर रहा है क्रंदन इस हार पर
और मैं मुस्कुरा रहा हूँ अपने शोक पर।
इस तरह मैंने जाना कि, विक्षिप्त होने से पहले
मन की मृत्यु आवश्यक है।

-


17 JUL 2021 AT 22:56

लोग मेरे पीछे के सब मुझसे आगे हो गए
मैं अकेला कारवाँ को ही बनाता रह गया

-


2 JUN 2021 AT 22:43

मैं लिखता हूँ फिर जीता हूँ,
लिख लिख कर जीता हूँ।
थोड़ा रुकता हूँ, फिर चलता हूँ,
मैं रुक रुक कर चलता हूँ।
मैं कारवां ले कर निकला था
रुकते रुकते, पीछे मैं रह गया
मंज़िल के आस में अब
मैं चलता हूँ।
देखे हैं मैंने कुछ स्वप्न
टूट न जाएँ वो, इस भय में
मैं आँखें मूँद कर चलता हूँ
चलते रहना ही तो जीवन है
कल मैं भी मर जाऊँगा,
इस डर से आज मैं चलता हूँ।

-


1 MAY 2021 AT 23:24

अब हमारी हर एक तकरार पर मुझे फ़ैज़ याद आते हैं,
और फ़ैज़ वो बात कह देते हैं, जिसे कहने की हिम्मत,
मुझमें नहीं है।
(पूरा अनुशीर्षक में पढ़े)

-


13 APR 2021 AT 21:35

तेरी सूरत तेरी बातें मैं भी तेरा हो जाऊं
घूमूँ पूरी दुनिया फिर तेरी आँखों में खो जाऊं

-


5 APR 2021 AT 10:31

रोटी की तलाश में माँ के आँचल से निकले बच्चे,
रोटी मिलते मिलते बचपने से बिछड़ जाते हैं।

-


28 MAR 2021 AT 0:11

उम्मीदों के टूटने से भी बुरा होता है,
उम्मीदों का मर जाना!
ठीक वैसे ही, जैसे किसी आपदा में फसल नष्ट
हो जाने से बुरा होता है, जमीं का बंजर हो जाना!

-


17 FEB 2021 AT 22:14

दरख़्त बरगद के यूँ ही नहीं बड़े होते हैं,
थामने को उसे, कई शाख हरदम खड़े होते हैं।

-


Fetching Anmol Quotes