ख़ुशबू और चंदन
मैं और तुम
-
Anmol Gupta
(Anmol)
97 Followers · 7 Following
कुछ अनकहे किस्से कुछ अनकही बातें
Joined 6 December 2017
30 JUN 2020 AT 9:59
मन के रण में ये जो मैं सही तुम गलत की तलवारें चल रहीं हैं उन्हें चलने दो, रोको मत। वो एक युद्ध की शुरआत है , मुझसे मेरे युद्ध की। कहीं तीर है तो कहीं खंज़र कहीं घाव ,मैं क्या करू ।दोनों स्थिति में जीत एक की होगी वह हूं मैं और हार का सामना भी मुझे ही करना है, यह युद्ध खुद से खुद की पहचान का है। हिम्मत भी लगेगी, ताकत भी लगेगी, दाव-पेच होंगे।साम दाम दंड भेद की नीति भी लगेगी। युद्ध का आगाज़ हुआ है तो अन्त निश्चित है। आज नहीं तो कल विजय शंख जरूर बजेगा , आज नहीं तो कल ये चक्र जरूर टूटेगा। यह दुनिया एक रणभूमि है। और इसमें विजय उसी की होगी जो अंत तक टिका रहेगा।
-