राम जी को अहंकार का ज्ञान था
रावण को ज्ञान का अहंकार था 🙏🙏-
अंकुश रावल चैंची
(अंकुश रावल चैंची)
22 Followers · 35 Following
Joined 13 October 2020
13 JUL 2024 AT 16:54
अब हम भी जस्टिन बीबर के जैसे पट्टु के कच्छे में ही घुम रहे, 300 का लोवर बेचकर रिचार्ज करा लिया 😂😂
-
22 NOV 2020 AT 19:12
खुल के मिलने का सलीक़ा आप को आता नहीं
और मेरे पास कोई चोर दरवाज़ा नहीं
-वसीम बरेलवी
-
21 NOV 2020 AT 11:09
अगर आपकी ज़िंदगी दर्द के एहसास के बग़ैर गुज़री है तो आप अभी तक पैदा ही नहीं हुए।
~ सआदत हसन मंटो-
25 OCT 2020 AT 11:23
दर, दर भटकती रही,, पर दर नही मिला
उस माँ के चार बेटे थे,, पर रहने को घर नही मिला-
23 OCT 2020 AT 11:24
तकिए के नीचे दबाकर रखें हैं
तुम्हारे ख्याल
एक तस्वीर, बेपनाह ईश्क, ओर
बहुत सारे साल-
23 OCT 2020 AT 11:12
एक ओर शाम बीती,
तुम्हारा कोई पैगाम नही आया
किसी उलझन में होगे शायद, तुम
यह कहकर दिल को समझाया-
21 OCT 2020 AT 8:34
मेरी तलब के तक़ाज़े पे थोड़ा ग़ौर तो कर,
मैं तेरे पास आया हूं ख़ुदा के होते हुए!
-क़ाज़िम हुसैन-