तो कह दीजिए
यूं चुप रहकर
हमें सजा ना दीजिए ।
-
Ankush Jain
(अंकुश जैन 'मानस')
400 Followers · 368 Following
Freelancer Filmmaker And Photographer 🎥📸
कुछ तो बात होगी, उसकी रागिनी में,
कि मेरे राग को,... read more
कुछ तो बात होगी, उसकी रागिनी में,
कि मेरे राग को,... read more
Joined 3 April 2018
18 DEC 2021 AT 18:38
सुकून की तलाश करते हुए
कहां से कहां चले आए हैं हम
भला अब क्या शिकायत करें,
गुज़री हुई ज़िन्दगी की...-
14 DEC 2021 AT 19:18
ये मत सोचो,
जी भर के रोलो, क्यूंकि
रोना ही हमको असल इंसान बनाता है ।-
10 DEC 2021 AT 20:11
इंसान की पहचान, इंसानियत से होनी चाहिए,
वरना काम तो गधा भी बहुत करता है ।-
8 DEC 2021 AT 21:49
एक प्रेम के ख़त जैसा है,
सालों बाद स्याही सूख जाएगी,
मगर प्रेम हमेशा जिंदा रहेगा
हम दोनों में..
-
4 DEC 2021 AT 23:39
भूला दिया गया हूं मैं, यादों से उसकी,
वो किसी और छत के नीचे,
जब से रहने लगी है ।-