Ankush Jain   (ELU)
13 Followers · 7 Following

मैं,मेरी तन्हाई और कुछ अल्फाज.......
Joined 5 February 2019


मैं,मेरी तन्हाई और कुछ अल्फाज.......
Joined 5 February 2019
5 OCT 2023 AT 10:11

Thought of d day....
खालीपन.....
बहुत भरा हुआ होता है।

-


11 FEB 2020 AT 22:51

बाप ने कतरा कतरा बेच कर कमायी थी।
और बेटी एक चोक्लेट में बेच आयी।।।।

-


29 JAN 2020 AT 0:16

तुम्हारे बाद ये दुख भी तो सहना पड रहा है,
किसी के साथ मजबूरी में रहना पड रहा है।
मुझे बातें नहीं तेरी मोहब्बत चाहिए थी,
मुझे अफसोस है कि मुझे ये कहना पड रहा है।।

-


17 JAN 2020 AT 13:02

हाथ पकड ले अब भी तेरा, हो सकता हूँ मैं।
वर्ना भीड बहुत है, इस मेले मे खो सकता हूँ मैं ।
और
पीछे छूटे साथी मुझको याद आते है
वर्ना
इस दौड़ में सबसे आगे हो सकता हूँ।

-


15 JAN 2020 AT 23:31

उसकी उडी नींदों के चर्चे हैं, मैं रात भर जागा नहीं दिखता ?
उसकी उडी नींदों के चर्चे हैं, मैं रात भर जागा नहीं दिखता ?
उसकी कामयाबी पर ताली बजाने वालों, तुम्हे उड़ती पतंग दिखती है धागा नहीं दिखता??*

-


16 DEC 2019 AT 22:26

एक बात पूछनी है तुमसे
इश्क़ हो रहा है तुमसे,
क्या किया जाये???
रोके खुद को या होने दिया जाये।।।।

-


6 NOV 2019 AT 13:15

तेरा लहजा याद रखने के लिये मैं
कॉफ़ी भी कड़वी पीता हूँ।

-


5 OCT 2019 AT 13:49

खामोशी से मतलब नहीं, मतलब तो बातों से है।
दिन तो कट ही जायेंगे , मसला तो रातों से है।

-


21 JUN 2019 AT 12:36

कब्र की मिट्टी हाथ में लिए सोच रहा हूँ गालिब
लोग मर जाते है तो गुरुर कहाँ जाता है।

-


11 MAR 2019 AT 23:03

जिसको जो कहना है कहने दो,अपना क्या जाता है।
वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।

-


Fetching Ankush Jain Quotes