Ankush Bajaj   (Ansh)
16 Followers · 9 Following

U can follow my personal account on Instagram
Joined 7 March 2019


U can follow my personal account on Instagram
Joined 7 March 2019
3 JAN 2024 AT 23:09

चल चलें कहीं जहां रास्ते ना हो खत्म
ढूंढलेंगे मंज़िल एक नई बेफिक्र रहो सनम

-


19 NOV 2023 AT 10:53

ज़िंदगी का सफर यूं इस तरह है जनाब
एक पल में सुख, एक पल में दुख और
एक पल में सब खत्म

-


16 NOV 2023 AT 1:45

अक्सर मैं किसी के अक्स को अपने पास पाता हूं
क्या, ये वही है जिनके खयालों में मैं खोया रहता हूं

-


16 NOV 2023 AT 1:25

तलाश है मुझे खुद की पर ढूंढता हूं तुझमें
चाहत तेरी मोहब्बत की और सिमटा हूं तेरी नफरत में

-


15 NOV 2023 AT 23:08

अकेले आसमां से लिपटे हुए ये बादल
आज मेरी तन्हायियों में, ये मेरा साथ दे रहे हैं
तुझे देखकर अकेला महसूस करता हूं मैं
ना जाने फिर क्यों,
ये मेरे दर्द-ए-दिल को अपना मान कर बरसते जा रहे हैं

-


25 OCT 2023 AT 3:09

कौन कहता है कि बुरा कमबख्त वक्त होता है,
बुरे तो वो होते हैं जो इस समय साथ छोड़ जाते हैं

-


18 OCT 2023 AT 22:32

रिश्ता एक ज़िम्मेदारी होती है, इसलिए नहीं निभाया जाता
रिश्ता दिल का होता है, इसलिए निभाया जाता है

-


4 OCT 2023 AT 14:24

तुम्हें देखकर मुझे आज भी ये एहसास होता है
कि मैं अभी भी अधूरा हूं तेरे बिन

-


3 OCT 2023 AT 4:17

उन कुछ लम्हों का मैं शुक्रगुजार हूं
जब हकीकत में कुछ दफा वो मेरे सामने थी
हाल-ए-दिल भी अब मैं क्या ही बयां करूं
बस वो हमारी पहली और आखिरी मुलाकात थी

-


1 OCT 2023 AT 13:14

रिश्ता सिर्फ एक ज़रूरत का है
ज़रूरत किसी के प्यार की
ज़रूरत किसी के साथ की

-


Fetching Ankush Bajaj Quotes