ankur singh kashyap   (Ankur)
118 Followers · 75 Following

Joined 8 April 2020


Joined 8 April 2020
22 SEP 2023 AT 14:00

बस एक हां के इंतज़ार में रात यूं ही गुजर जाएगी
अब तो बस उलझन है साथ मेरे नींद कहा आयेगी,
सुबह की किरण ना जाने कौन सा संदेश लाएगी
रिमझिम सी गुनगुनाएगी या प्यास अधूरी रह जाएगी...❤️





-


19 JUN 2023 AT 22:54

दिल से कैसी बाहर गुज़री है
हर नफ्स ना - गवार गुज़री है

आज दिल का शजर लराज़ता है
क्या हवा बेकरार गुज़री है

बह गए सुर्ख अश्क आंखों से
यादें जो पूर - खुमार गुज़री है

आह भरते रहे सहर तक हम
यूं शब - ए - इंतेज़ार गुज़री है

जब तस्सावुर ना हो तेरा मुझ को
वो घड़ी सो - गवार गुज़री है

ज़ख्म दिल के शुमार करता हुं
ये खलिश बे - शुमार गुज़री है...❤️



-


14 JUN 2023 AT 20:24

अगर तुम्हें लगे,
"बुद्ध" बनना कठिन है तो
तुम बन जाना "सिद्धार्थ" कभी
समझ लेना संसार की "गतिविधियां"
जान लेना सत्य को
"बीमारी, बुढ़ापा और मरण को"...
चल पड़ना कठिन मार्गों पर करते हुए
"मार्गक्रमण"
जुटाना साहस और धारण करना
"समाधि"
कर लेना साधना से प्राप्त
"दिव्या सम्यक मार्ग"
और बन जाना समूचे विश्व का
"पथ प्रदर्शक"लेकर "बुद्धत्व"...

-


10 JUN 2023 AT 21:59

तो अर्ज़ है कि,

क़ुर्बत भी नहीं दिल से उतर भी नहीं जाता
वो शख़्स कोई फ़ैसला कर भी नहीं जाता

आँखें हैं कि ख़ाली नहीं रहती हैं लहू से
और ज़ख़्म-ए-जुदाई है कि भर भी नहीं जाता

वो राहत-ए-जाँ है मगर इस दर-बदरी में
ऐसा है कि अब ध्यान उधर भी नहीं जाता

हम दोहरी अज़िय्यत के गिरफ़्तार मुसाफ़िर
पाँव भी हैं शल शौक़-ए-सफ़र भी नहीं जाता

दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता

पागल हुए जाते हो उस से मिले क्या
इतनी सी ख़ुशी से कोई मर भी नहीं जाता

-


6 APR 2023 AT 23:27

अगर तुम शब्द होते तो यादों के दोनो अक्षर तुमसे लिपटे होते,
और सुकून के तीन अक्षर तुम्हारे बालों में सिमटे होते, शायरों की कलमें तुम पर आकर रुकती,
कवियों की हैरान नजरें हज़ारो तुम्हारे पन्ने पर झुकती,
और पाठक लाखों मदमस्त हो रहे होते,
अगर तुम शब्द होते...

अगर तुम शब्द होते तो हुस्न और तकलीफ के पर्यायवाची एक साथ होते,
और दिल के दो अक्षर टूट कर तुमसे लिपटे रोते,
अगर तुम शब्द होते तो हर गीत का पहला लब्ज़ होते, सदियों की दास्तान बहती है जिसमे वो नब्ज़ होते,
अगर तुम शब्द होते....❤️


-


23 MAR 2023 AT 19:52

देखो, तुम पूछो और मैं ना बताऊ
ऐसे तो हालत नहीं
एक ज़रा सा दिल टूटा है और
कोई बात नहीं,
मैं तबाह हूं तेरे इश्क़ में और
तुझे दूसरों का ख्याल है
कुछ मेरे मसले पर भी गौर दे
मेरी तो जिंदगी का सवाल है....❤️

-


18 MAR 2023 AT 21:17

ये वाकिया भी अजब मेरी ज़िंदगी का था
मैं चाहता था उसे और वो किसी का था,
तब अपने वहशत - ए - जां पर हुआ बहुत अफसोस
जब ये सुना की उसे शोक दिल्लगी का था...❤️


:- कैफ़ी खलिल





-


9 MAR 2023 AT 20:40

॥ शक्तिः दुर्दम्येच्छाशक्त्याः आगच्छति ॥

:- Strength comes from an indomitable will.

:-ताकत एक अदम्य इच्छाशक्ति से आती है ।












-


8 MAR 2023 AT 8:08

गोरी कुंजन में आज होरी मची, तूकहां बैठी मांग संवारे ।
मेरी कही जो सांच ना माने, तो सुन ले डफ धुधकारे ।।

उठी सजनी चली फाग खेले, प्रीतम तोहे पुकारे ।
नारायण तब बात बनाएंगे, तू जीते पिया हारें...❤️

Haapy holi to all my friends..

-


23 JAN 2023 AT 21:01

जनवरी की सर्द रातों में...
इक जलता अलाव होना ...

ठंड से कांपते बदन पर ....
जैसे इक लिहाफ़ होना...

ओस से ढकी खिड़कियों पर .....
गर्म साँसों की भाप होना...

सर्द सुबहों के घने कोहरे में....
हाथों में चाय के प्याले की ताप होना ....

कुछ इसी तरह से है मेरे जिंदगी में....
तेरा मेरे साथ होना ....

-


Fetching ankur singh kashyap Quotes