दिल की गहराइयों से एक सबक सिखा है ,
बिना मांँ बाप के सारा जीवन फीका है....-
अपने माँ के हर सपने पूरे करने का,❤🙏🏼
मन उस बच्चे की तरह है,
जिसे एक बार नहीं बार बार समझाने की ज़रूरत है..-
खामोश रहने पर भी उसे हो जाती थी फिक्र मेरी,
अब तो आंसू बहाने पर भी कोई जिक्र नहीं करता...
Miss you mummy 🙏🏼😭-
माँ तू खुदा से कहकर एक ख्वाहिश पूरी करवा दे
मुझे भी उससे कहकर अपने पास बुलवा ले....-
न दिल से तुम्हारी जुदाई का दर्द जाता है
न ही ये आंखें अब सोती है,
अब समझ में आता है उनका दर्द
जिनकी इस दुनिया में माँ नहीं होती है...😭🙏🏼
मम्मी आपकी बहुत याद आ रही है 😭😭-
एक लड़की ही होती है
जो सब कुछ सहने के
बाद भी बोल देती है,
" मैं ठीक हूं "-
एक प्रेम की तपस्या थी,एक चिंतन के आधार थे
जब पार्वती व्रत पर थी,तब शिव भी निराहार थे...
-
माँ-बेटी-पत्नी-बहन, नारी रूप हजार,
नारी से रिश्ते सजे, नारी से परिवार,
नारी बीज़ उगात है, नारी धरती रूप,
नारी जग सृजित करे, धर-धर रूप अनूप...।।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏-
हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी...
अम्ब विमल मति दे। अम्ब विमल मति दे॥
साहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग-तपोमर कर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
स्वाभिमान भर दे। स्वाभिमान भर दे॥
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏-