Ankita singh   (रानू@jmd❣)
3 Followers · 2 Following

Joined 21 June 2020


Joined 21 June 2020
20 OCT 2021 AT 6:51

मेरी अनामिका का हकदार मिल गया
दिल को मेरे एक पहरेदार मिल गया
जब से पहनाया है इश्क़ उसने मेरी उंगली में.....
मेरे जीवन के सफर का शिकदार मिल गया।

-


2 OCT 2021 AT 12:50

सबको तेरे बाद ही रखूँगी,
मैं आपकी हूं ये याद रखूँगी।
हर पल तेरी ही फरियाद रखूँगी,
होंठो पर बस तेरी बात रखूँगी।
गर जो आप भूल जाएं हमको कभी,
न सांस आये मुझे ये भी याद रखूँगी।
संग हर पल तेरी मुलाकात रखूँगी,
हाथों में हाथ दिन रात रखूँगी।
सबको तेरे बाद रखूँगी,
मैं आपकी हूं ये याद रखूँगी।।

-


2 OCT 2021 AT 11:24

मैं सूरज क्या चंदा क्या
तुझ बिन तारे बन जाउंगी।
तू कहे तो बदली बन कर के
बस यूं ही बरस मैं जाउंगी।।
तुझे कविता में संगीत में मैं।
बस यूं ही पिरोती जाउंगी।
तू बस मुझमें घुलते जाना
मैं निर्मल जल बन जाउंगी।।

-


10 SEP 2021 AT 22:39

पल पल महसूस होता है तू मुझमें,
वफा का एक नाम तुम्हारा भी रखा है मैने।

-


1 SEP 2021 AT 11:43

पता नहीं क्या मगर कुछ कमी सी है,
खबर नही मुझे पर आंखों में नमी सी है।

-


31 AUG 2021 AT 17:34

अगर पाने वाले को नाज़ और खोने वाले को अफसोस नहीं है तो फिर आप सही इन्सान के पास नहीं ।

-


28 AUG 2021 AT 9:54

दो लोगों की लड़ाई में जीत किसी की भी हो,
हार सिर्फ प्रेम की होती है।

-


26 AUG 2021 AT 19:53

मिले भी तुम ऐसे जैसे कभी मिले नही,
गये तो लगा ऐसे जैसे कभी आये नही।
ये कैसा फलसफा है मोहब्बत का कोई बताए हमें
फूल खिले भी ऐसे जैसे कभी मुरझाए नही।

-


26 AUG 2021 AT 19:02

कुछ तो रश्क़ कम रखा करो हमसे जनाब
दो पल मिलकर दो महीने का इन्तज़ार दे जाते हो।

-


24 AUG 2021 AT 22:27

मथुरा हो,अयोध्या हो,हो चाहे वाराणसी।
तुम ही मेरे कृष्ण और राम हो,तुम ही हो मेरे कैलाशवासी।

-


Fetching Ankita singh Quotes