धोखा तो धोखा
है फिर
मोहब्बत मे मिले या
फिर दोस्ती मे ।💔-
दुनिया की भिड़ से अलग चलती हूँ
मैं अपनी जिद पर जिंदगी जीती हूँ❤
Enough has become soft heart, now you have to show different kind of mean people.🌠💯
-
खुशबू से हम मदहोश कर जाती है
चाय हमे हर बार अपना दीवाना बना जाती है-
तेरी यादों का नशा है मुझे
चाय की तरह
सुबह सबसे पहले तेरी ही
याद आ जाती है 🥀❣️-
ताउम्र साथ निभाने का वादा करने वाले
कुछ पल में क्यों साथ छोड़ जाते है ?
मोहब्बत का नाम ले कर
क्यों किसी का खूबसूरत सा दिल तोड़ जाते है ?-
तेरे मोहब्बत में एक बात तो सीखी है
एक तेरे साथ के बिना
मेरी जिंदगी कितनी अधूरी है❤️🤗
-