Ankita Rajput   (Nitya)
52 Followers · 1 Following

Joined 9 August 2020


Joined 9 August 2020
18 JUN 2021 AT 13:34

❤️❤️

-


23 OCT 2020 AT 21:56

ओ कान्हा..

तुझ संग प्रीत लगाए बैठी है तेरी जोगन 'बिहारी',
न जाने कब तु आओगे, वो श्याम कुंज गिरधारी..!!

-


16 OCT 2020 AT 23:06

एक तेरे प्यार में
मैंने सारी दुनिया को भुला दी;
जब से तुझसे मिली मैं
अपनी होश ही गवा दी;
अब तो सिर्फ तू ही अपना
सब अजनबी सा लगते हैं..
अब तो बस तेरे ही यादों में
हम अक्सर खोए रहते हैं;
अब जल्दी से तू आजा..
हर पल तेरा ही है इंतजार;
तेरे आने की आस में मै..
न जाने कब तक निहारती रहूं राह..!!

-


23 SEP 2020 AT 17:26

जिंदगी मिली है तो कभी खुशी तो कभी गम मिलेंगे ;
पर आप हिम्मत कभी मत हारना,
सब मुश्किलें भी आसान हो जाएँगे ;
हमेशा आप अपने बस सपनों पर ध्यान दो ;
इसके लिए, आप परिश्रम भी खूब करो ;
माता रानी और कान्हा की कृपा से
आपकी मंजिल जल्द आपको मिले ;
माता पिता का देखा सपना आप जल्दी ही साकार करें ;

हमेशा खुश रहना, मेरी प्यारी बहना एवं मेरी दोस्त भी,,
😍😍😍♥️♥️♥️

-


18 SEP 2020 AT 12:59

क्या तारीफ करू मैं आपकी रचनाओं की
वो तो अपने आप में ही एक खूब होता हैं, 💝
जो भी आप लिखती हैं वो हर्दयस्परशी 💞
रचना ही तो प्रतीत होता है,

ऐसे ही लिखते रहिये सर्वदा, यही हमारी
दिल की दुआ है... ❤
कान्हा आपकी सारी मनोकामना को पूरा करें
यहीं हमारी प्रार्थना है..!💖

राधे राधे सखी 🙏🙏

-


25 AUG 2020 AT 9:17

कर्मपथ पर बढ़ते हुए हर मुश्किलों को पार करना है,
आँधियाँ आए या तूफान आए राहों में हमें हार नहीं मानना है,
साहस ही मेरा जीवन है, इस लक्ष्य को अपनाना है,
कामयाब होकर एक दिन सारे सपनों को साकार करना है!!

-


23 AUG 2020 AT 9:30

हे विध्नहर्ता, देवों में सर्वप्रथम पूजे जाते,
अपने भक्तों पर सदैव कृपा बरसाते,
दुष्ट -पापियों का संहार करते,
निर्दोष जनों की रक्षा करते!

-


23 AUG 2020 AT 9:21

प्रथम पूज्य हे गजानन, सुखदेव, दुखहर्ता देवेश,
जिनकी माता अम्बे गौरी, और पिता हैं महेश,

हाथ जोड़ हम करे वंदना आपकी, और मोदक भोग लगाएँ,
हर अपराध को क्षमा करके प्रभु, हमें सही मार्ग पर लाएँ,

विमल बुद्धि के दाता है आप, सब पर कृपा कीजिये,
स्वीकार कर हम भक्तों की प्रार्थना हमारा उद्धार कीजिये!

-


16 AUG 2020 AT 20:37

कर्मपथ पर चलते रहना है, विश्वास अपना अटल रखना है,
कठिन परिश्रम करके हर देखे हुए ख्वाब को सच करना है,

राहों मे आने वाली हर मुश्किलों का सामना हमें हँसते हुए करना है,
असफलताओं से प्रेरणा लेकर ही हमें जीत की ओर अग्रसर होना है,

भूला कर सारे भेदभाव को हम सबको एक साथ मिलकर रहना है,
अपनों के साथ- साथ हमें दूसरों का भी विकास करना है,

'स्वच्छ भारत मिशन अभियान ' को हमें मिल कर पूरा करना है,
अपने देश को हमें विकासशील से विकसित की ओर अग्रसर करना है,

अपने देश के नाम को हमें विश्व पटल पर लिखावाना है,
गर्व है हमें भारतीय होने पर, हमें मिल कर इसे चमकाना है..!

-


16 AUG 2020 AT 13:27

खुदा का दिया अनमोल सा तोहफ़ा होती है बेटियाँ,
जिनके आने से घर- आँगन महक उठे, वो प्यार की मुरत होती है बेटियाँ,

जो हर रिश्तों को सिद्धत से निभाये, सब पर प्यार बरसाए, वो होती है बेटियाँ,
जो दुआओं मे भी खुदा से सबकी खुशियाँ ही मांगे वो लाडली सी जान होती है बेटियाँ,

जन्म से लेकर मृत्यु तक जो अपने गम को भूल , घर को स्वर्ग बना दे वो होती है बेटियाँ,
उम्र भर बंधन मे बंधकर जो हर रिश्ते को प्यार से निभाए वो होती है बेटियाँ,

पर, आज भी जिसे जन्म से पहले ही मार दिया जाता है, वो मासूम सी जान होती है बेटियाँ,
कभी सोचा है तुमने कि आखिर क्यों बागी होती है बेटियाँ..!

-


Fetching Ankita Rajput Quotes