भागवान उतर आए हैं बिकने
गरिबों के लिए.......-
Ankita Patel
54 Followers · 2 Following
Joined 22 April 2019
19 MAY 2021 AT 18:49
मजबूरी होगी
जानते तो थे
थोड़ी दुरियां होगी
अहसास नहीं था
इस तरह होने का
वरना लम्हे ही
कुछ और होते......-
1 APR 2021 AT 21:06
जिस्म के लिए उसे घुटने पर बैठे देखा
हक की बारी आई तो गुरुर याद आया-
14 DEC 2020 AT 22:33
तुझे पाने की अरदास करना
मुझे आज भी याद है,,
तूं आज भी है हर अरदास में।-
14 DEC 2020 AT 20:54
जमाने ने, बताया नहीं
तुम्हें महफूज़, किया नहीं
यूं इल्जाम लगाया तुम्हें
बचपन तो कभी सपने
तो कभी अपने, दूर हुऐ
यही तो जमाने की अदाकारी हैं
जो अब तक समझ आई नहीं
फिर न कहना
जमाने ने बताया नहीं
-