बचपन से ही जिसे भी अपने दिल के क़रीब रखा
रब ने उसे उतना ही मुझसे दूर करा
पता होता अगर दिल्लगी की इतनी महँगी क़ीमत चुकानी पड़ती है
तो हर वो इंसान जो मेरे क़रीब आ रहा था
उसे क़रीब आने के मौक़े ही नहीं देती-
दिल में दर्द तो बहुत हो रहा है
पर दुख बाँटने के लिए कोई क़रीब नहीं रहा
पूरी दुनिया से नाता तोड़ा था जिसके लिए
आज वो भी साथ छोड़ गया-
जिसे पाने कि लिये हमने अपने हाथों की लकीरें बदल दी
वो तो पहले से ही किसी और के हाथों की लकीरों में लिखा हुआ था-
जो पहले मेरे झूठ को एक पल में पकड़ लेता था
अब वो मेरे ख़ुशी और दुख के आँसू में भी फ़र्क़ नहीं समझ पाता
ना ही वो मेरे झूठी मुस्कान को पहचान पाता
-
कल तक जिनसे बात करने के लिए एक बार भी नहीं सोचना पड़ता था
अब उनसे बातें करने के लिए बहाने ढूँढने पड़ रहे हैं ।-
उस रिश्ते से बाहर ही निकल जाना चाहिये
जहाँ सुकून से ज़्यादा घुटन होने लगे
जहाँ कोशिशें सिर्फ़ एक तरफ़ा होने लगे
जहाँ साथ रहने से सिर्फ़ मुश्किलें बढ़तें रहे
हर रिश्ते की एक समय सीमा होती है
जब वो ख़त्म होने लगती है तो ख़ुशियो से ज़्यादा कड़वाहट बढ़ने लगती है।-
Grief has once again vanquished the love inside me
It feels like I am missing something that was pure and divine
I am clinging onto the hope that you will be forever mine
This is the delusion that lets me walk with the stars twinkling in a velvet sky
The rustling leaves in an autumn breeze
Make my heart freeze
Embers of a dying fire flickering in the night
The peeling of skin in moonlight
The uncontrollable desire to self destruct coated in honey
Seeking ways for a painful journey
That's what I demand for when I am lonely-
I put a handkerchief around my mouth to cover the sounds of crying
To stop the chorus of my sorrows
I beg my scars not to reveal my unspoken truths
No one wants pains on purpose
Or want their tears to burden their shoulders
But the hollow promises glow like an open wound
Making me realise with true love comes true traumas-
I remember walking up in the middle of the night
And going near the sea sight
With old polaroids in my hands
Walking on the sand
Feeling the whishpers of forgotten love
With the taste of bittersweet memories
A labyrinth of thoughts searching for meaning
Your words in my head screaming
When you said forever, did you really meant it
If yes, then till which extent-
इस दुनिया के लोग मेरे समझ के बाहर है
जो तुम घर के दरवाज़े बंद कर लो तो तुम्हारी ज़िंदगी में झाँक झाँक कर देखेंगे
अगर तुमने दरवाज़ा खोल दिया तो तुम्हारे ओर एक झलक भी नी देखेंगे
इन्हें मज़ा आता है छुपाए वो दर्द और जज़्बात टटोलने में
जो इज़हार कर दो अपने लफ़्ज़ों से अपनी आपबीती
तो मुँह मोड़कर ये निकल लेंगे-