हमारी हँसी किसी कि जागीर नहीं,,
जो कोई, उसे हमसे छीन ले।।-
बस आज और कल है,,
हर पल को खुलकर जियो✍😊
Instagram- writer_ankita
अब जब आईना देखती हूँ तो थोड़ा थम जाती हूँ।
मानो तेरे आस पास होने का वजूद साथ साथ ही है।।।-
मै उन्हे कुछ इस तरह रिझाती हूँ।
बस अपने पैरो की पायल छनकाती हूँ।।-
अब बस उसके लिये सजती और संवरती हूँ।
यू तो मुझे कोई शोक नही काजल लगाने का।
लेकिन अब ये शोक भी करती हूँ।।-
वो कहता है अक्सर मुझसे !
मै तेरी जुल्फे की तो तारीफे करता हूँ हजार,
पर तू अपनी शायरी मे मेरी मूंछो का जिक्र तक नही किया करती।-
तुम्हे अपना बनाने की कोशिश कुछ इस तरह नयाव रखेंगे।
तरीका हर बार बदलेंगे पर नियत वही साफ रखेंगे।।-
Main Jo din ko kahu raat wo iqraar kre
Main chaheta hu koi mujhe Youn bhi pyar kre
~maaz_167~-
कुछ इस कदर अहसास बनके मेरे साथ हो हर पल।
मेरी रात है तुमसे और तुम ही मेरी सुबह।।
~maaz~-