Ankita Giri   (Silver_ink)
63 Followers · 20 Following

Dr to be
July born
Fierce yet fragile
Joined 16 July 2017


Dr to be
July born
Fierce yet fragile
Joined 16 July 2017
9 DEC 2024 AT 0:03

मैं तुम्हारे प्रेम से उभरते उभरते रह गया,
मैं बाहर आने ही वाला था
मानो कोई दूध से भरा पतीला,
जो बस उफनते उफनते रह गया
मैं तुम्हारे प्रेम से उभरते उभरते रह गया

मुझे लगा था एक पल के लिए,
कि इश्क की धीमी आंच पर,
शक्कर जैसी तुम्हारी मुस्कान
गुम हो जाएगी मिनटों में
मगर इंतज़ार का प्याला उबलते उबलते रह गया
मैं तुम्हारे प्रेम से उभरते उभरते रह गया

इलायची, अदरक, और वो सभी नुस्खे,
जो मुझे चुस्कियों में, चुटकियों में तुम्हें भूलने में मदद करे
सब डाले मैंने चायपत्ती के संग,
मगर तुम्हारी यादों का हिस्सा, छनते छनते रह गया
मैं तुम्हारे प्रेम से उभरते उभरते रह गया

अब मैं बैठा हूं एक कांच के कप के संग,
लोग पूछ रहे हैं चाय कैसी बनी है,
मुझे नज़र आ रहा है सिर्फ इश्क का हठीला रंग
हर चुस्की में स्वाद आ रहा है यादों का
मैं घबराकर अपने होठों को पोछ रहा
मैं उभरना चाहता था तुमसे,
मैं अब सिर्फ तुम्हारे बारे में सोच रहा
इतना की अब मुझे तुम दिखाई दे रहे हो साफ साफ
एक कप के साथ, सामने वाली कुर्सी पर
मेरे उंगलियों में एक कंपन सी है,
और अचानक गरम चाय मेरी कुर्ती पर !

तू हंस रहा है अब मेरे आगे,
तू हंसते हंसते ये कह गया
कि मैं तुम्हारे प्रेम से उभरते उभरते रह गया
मैं तुम्हारे प्रेम में ये कहते कहते बह गया
कि मैं तुम्हारे प्रेम से उभरते उभरते रह गया ।


















-


22 SEP 2024 AT 0:36

मुद्दे बहुत हैं वैसे,
झगड़ने के लिए
आए ही हो ,
मुकरने के लिए,
वजह बहुत हैं
डरने के लिए
वक्त कम है,
ठहरने के लिए ।

मुद्दे बहुत हैं वैसे
पर मसला हर बार वही इश्क का कैसे ?
पर छोड़ो काम बहुत है,
करने के लिए
कहानी बनी ही थी
बिगड़ने के लिए
मगर कुछ तो बात होगी
जो तुम यहां तक रुक गए
इसे पढ़ने के लिए ।

-


1 AUG 2024 AT 1:22

बहुत सोचा मैंने ।
फिर एक चीख निकली दिल के कोने से
कि मैं शायद ना तो किसी चीज़ के लिए बनी हूंँ, ना बनी हूंँ किसी इंसान के लिए ।
मैं बस किसी तरह बन गई हूँ ।
मानो गलतफहमी में एक कंकड़ को छूने से
जब ईश्वर का ध्यान भटक गया हो मोतियांँ पिरोने से
फिर माला बिखर भी जाए तो कौन ढूंँढेगा मुझे ?
आखिर कौन डरेगा मेरे खोने से ?

मेरे होने का कोई मतलब नहीं,
और ना ही मतलब है मुझे मेरे होने से ।
मेरी ज़रूरत से ज्यादा जोर की हंँसी से परेशान हो जाते हैं लोग,
मगर एक आवाज़ भी नहीं निकलती मेरे रोने से ।

कौन कमबख्त खींच गया है इतनी लंबी जीवन की लकीर
जो मिट नहीं रही बार बार हथेलियों को धोने से ?

स्कूल की आखिर बेंच पर अपनी सहेली संग,
बेवकूफी में बोए थे जो सपने सलोने से
क्या पूरे हो जाएंँगे वो, कुछ देर बिन सांँसों के सोने से ?
लेकिन फिर स्कूल की पढ़ी हुई बायोलॉजी से याद आया,
क्या होता है, सपनों के बांझ बीज बोने से

क्या ही फायदा इन सब का ?
क्या मेरा दिल फिर से तंदरुस्त हो जाएगा,
इस साठ किलो के शरीर के सौ किलो के दर्द को ढोने से ?
या फिर से एक चीख निकलेगी दिल के कोने से ?
मेरे होने का कोई मतलब नहीं,
और ना ही मतलब है मुझे मेरे होने से ।






-


26 FEB 2024 AT 22:02

Oh! How to avoid everything that I did with you,
And not do it with someone else ?
Oh no no no,
How do I not spoil our final memories?
How do I not let our tale, be dumped over other scraped stories ?

I can avoid that particular cafe,
But do I stop having cold coffee altogether ?
And stop scribbling long paragraphs,
When the owner asks feedback,
On how they can make the coffee taste better ?

I can stop writing poetry on love,
I'm already on that way,
But how to control when words jump over the embankment,
Like they are doing today?

I can stop singing on the phone,
Or just to meet somoene,
crossing a whole time zone.
I can stop checking myself twice in the mirror,
before the date.
Or be scared to death to make the other person wait.
I can stop wearing extra blue or wine colored dresses.
I can choose to skip our spot,
When they ask me about my favourite places.

Maybe I can do all of this.
Will it help ? Only time will tell.
Now it makes me wonder,
If you are avoiding all of these things as well ?









-


23 DEC 2023 AT 4:34

As you left, you took with you,
Those songs that would always remind me of us.
That particular stanza that would knock the air out of my lungs,
Or that one song, where we would always end up locking our tongues.
You took them all with you, as you left a stunned heart in my chest.
And you know it too well, my songs were the one thing, that you & I found best.
Now I get petrified when they show up on my screen, as I put my playlist on shuffle,
My fingers hit skip so fast, as if burying a dead body using a shovel.
I don't want to get all teary eyed, 0.75 seconds into the start of a stupid song,
Oh but I never delete them, oh that would be wrong!

So it's skip skip skip. But never delete.
I end it abruptly, knowing that it's the only that's complete.

-


23 NOV 2023 AT 19:01

मैं यह सोचती हूं, जब इंसान ने अपना पहला ख्वाब देखा होगा,
तो कैसा महसूस हुआ होगा उसे ?
क्या वो डर गया होगा ?
क्या वो दोबारा आंखें मूंदने को तैयार होगा ?
या उस ख्वाब को अपनी सच्चाई के बीच ढूंढने निकल पड़ा होगा ?

मैं यह सब सोच ही रही थी, कि मुझे याद आ गया
जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था
मेरी धड़कनों की आवाज मुझे बता रही थी,
कि शायद मुझे डर लग रहा था ।
लेकिन मैं आंखे मूंदने को तैयार नहीं थी ।
क्योंकि सालों के अनुभव ने मुझे ये बता दिया था,
की दोबारा आंखें बंद करने से, ख्वाब भी किसी गलती से दबे रिमोट की भांति,
अपना चैनल बदल लेता है ।

मगर सालों के अनुभव के बावजूद, सिरफिरी होकर,
मैं तुम्हें ढूंढने निकल पड़ी ।
भीड़ में, उसी दिसंबर की ठंड में,
क्योंकि मैं तुम्हें ख्वाब की जगह,
अपनी सच्चाई बनाना चाहती थी ।

-


9 NOV 2023 AT 23:50

कसक, ठंडी आह, ख़लिस, चुभन
आज मुझे पता है इन सारे शब्दों का, ना सिर्फ अर्थ,
मगर ये भी मालूम है कि इनके विलोम ढूंँढ पाना है अब व्यर्थ ।
मैं पहले शायरा बनी, या एक असफल प्रेमिका
या शायद प्रेमिका से एक सफल शायरा
जो मुझे चाहिए वो तो क्षितिज के उस पार है,
और मैं कैद उस गोल ज़मीन पर, घटता जा रहा जिसका दायरा ।
आपको मेरी लिखी बातें आधी समझ आती होंगी,
मगर मैं खुद को समझने में हूंँ पूर्ण असमर्थ ।
दर्द, अफसोस, उदासी, रंज,
आज मुझे पता है इन सारे शब्दों का, ना सिर्फ अर्थ,
मगर ये भी मालूम है कि इनके विलोम ढूंढ पाना है अब व्यर्थ ।




-


6 NOV 2023 AT 15:28

Dear M,

You'll always be a hole in my heart that won't ever heal,
I wish I were a writer, good enough, to tell you how exactly I feel.
But this is not a poem. I have lost the ability to find words that rhyme with each other. Just like I've lost the ability to love again.
It's not that I won't move on. Life will anyway compel me to do so. Because, after all, I have other dreams as well. I wish to have my own kids. One day. And to achieve all that, I have to necessarily find someone, right ? Right. Perhaps the saddest right ever.
I cry at random points of the day. I feel so desparate and lifeless at the same time. I don't know what to do. Except to find some comfort in fulfilling my responsibilities of the day. Or maybe to laugh a little extra loud when a friend cracks a joke. I am laughing so much, but I don't know why am I gaining so much of weight and developing a lot of acne.
Although I have other things to worry about. Like not crying at random points of the day in front of a random stranger.
Anyway, I hope you are doing good. Whatever it is, that you are doing.

- Yours, G.

-


5 SEP 2023 AT 2:15

The trajectory of my life, I believe,
Has been following a negative slope,
On some days I lock myself up in a room with my feelings,
And when they start eating me, I open the door and elope!

I am now married to a kind of sadness,
Even though I was never even friends with her
I have been co-parenting guilt and regret with my ex
Like two pets, who come and leave around a lot of fur.

It hurts to my bones,
But my X rays showed a normal study.
The problem lies in my mind perhaps
As my therapist says, 'Whenever you are ready'.

I am not crazy. No, not yet
But unfortunately,
I could be, because I am a poet.



-


24 AUG 2023 AT 0:33

While literature and love glorify and talk about the bright side of the moon, Science chooses to quietly 'soft' land on the other side.
And both of them, make life worth living for a tiny Earthling like me.
Maybe it's all about the beautiful combination of hard work and hope, a blend of science and romance.

-


Fetching Ankita Giri Quotes