Ankita Gautam (Genius girl)  
50 Followers · 15 Following

Be your own kind of beautiful✨
Joined 9 September 2019


Be your own kind of beautiful✨
Joined 9 September 2019
5 OCT 2021 AT 20:31

तुम बेखौफ़ हो जाते हो मुझे तन्हा छोड़ कर
क्या तुम्हें पता नहीं कितनी बेचैनी सिमट जाती है मुझमें

-


5 OCT 2021 AT 20:11

अपनों का प्यार पाने की
इस फरेबी दुनिया में,
सच्चे साथी के मिल जाने की ..
मगर इस अनजानी दुनिया में,
सभी मुखौटा पहने हैं
आओ देखो तुम भी जरा
इन लोगों के क्या कहने हैं? ..
ये वादा हमसे करेंगे,
और वफ़ा गैरों से करके आते हैं
इस रंगीन दुनिया में, लोग
ऐसे ही साथ निभाते हैं ..
बहुत कोशिश की मैंने
सब कुछ सुलझाने की
आखिर में, मैं भी आदी हो गई
इस माहौल में ढल जाने की ..

-


5 OCT 2021 AT 17:41

फिर डंडे मारती हैं
बाद में ताने मारती हैं
वाह मम्मी जी वाह आपका प्यार
हाय मैं मर जावां ..
यह मार खाते-खाते😅😂

-


3 OCT 2021 AT 21:06

उसे पा लेता है
लाख दूर करे ये दुनिया
पर ये दिल,
अपनी साजिशें लगा ही लेता है
दिल जिसे सिद्दत से चाहता है
उसे जरूर पा ही लेता है...

-


2 OCT 2021 AT 23:21

तो फिर आए ही क्यों
कर के वादे वफाओं के,
आंखों में सपने सजाए ही क्यों
अच्छा था तुम नकाब में ही रहते
अपनी असलियत बताए ही क्यों
तुमको अगर जाना ही था
तो फिर आए ही क्यों..........?

-


1 OCT 2021 AT 22:10

हमें मालूम है कि सरपरस्ती नहीं, तुम्हें अब मेरी
खरा इश्क है तुमसे, गुनाह बस एक ही है...

-


1 OCT 2021 AT 21:50

हां मुझे पसंद है 😍
उसका बेबाक कहना
और मेरा बेताब सुनना... 🙈

-


1 OCT 2021 AT 21:40

जी करता है चारों पहर खाऊं
मीठे खाऊं, तीखे खाऊं
जहां जाऊं, हर शहर में खाऊं
दस, पंद्रह या कितने ही खाऊं
लगता है जी भर के खाऊं...
चाहे कितनी ही जल्दी क्यों ना हो, जाने की
फिर भी लगता है कुछ देर ठहर, के खाऊं

Ahaaa 😍.... Lv the most✨

-


30 SEP 2021 AT 19:26

I understood I was in love When
you used to see me, I used to blush.
You didn't say anything, but I understood.
I used to smile inexplicably just looking at you.
How good was the period when I was in love.
😊🤗

-


30 SEP 2021 AT 19:09

क्यों चुप रहूं मैं बेवजह
हंसकर मुझे सब सहना है
खुद में ही खो जाना है बेपनाह
ए जिंदगी तू ही बता
मैं खुश रहूं या रोऊँ बेवजह..!

-


Fetching Ankita Gautam (Genius girl) Quotes