अपने उसूल कभी यूँ भी तोड़ने पड़े,
खता उसकी थी हाथ मुझे जोड़ने पड़े...-
All of you your work is awesome 👌
𝓙𝓾𝓷𝓲𝓸𝓻 𝓐𝓷𝓬𝓱𝓪𝓵 Anchal Du... read more
मौत मजा ना देकर मजाक कर जाती है।।
सारे खूबसूरत सपने राख कर जाती है।।
छोड़ जाती है सूनापन आँखों में आवारगी।।
गर्दिश में हर दिन ताक कर जाती है।।
पनाह इसकी पाने को जिंदगी से कितना बचे।।
जहाँ के ये सारे रंज ख़ाक कर जाती है।।
वाह आती ऐसे है हाय जाती कैसे है।।
कई सारे रिश्तों में तलाक कर जाती है।।
कई मंदिर चढ़ाकर सजदे हजारों करवाकर।।
पाप करवाकर सारे पाक कर जाती है।।
-
हम ने कब माँगा है तुम से अपनी वफ़ाओं का सिला,
बस दर्द देते रहा करो “मोहब्बत” बढ़ती जाएगी…!!!
-
जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए,
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए,
सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की अगर
इंसान को इंसान में इंसान नजर आए…
-
𝓜𝓪𝔂 𝓖𝓸𝓭𝓷𝓮𝓼𝓼 𝓛𝓪𝔁𝓶𝓲 𝓑𝓵𝓮𝓼𝓼 𝓨𝓸𝓾
𝓦𝓲𝓽𝓱 𝓐𝓵𝓵 𝓣𝓱𝓮𝓼𝓮 𝓣𝓱𝓲𝓷𝓰𝓼
𝓣𝓱𝓲𝓼 𝓕𝓮𝓼𝓽𝓲𝓿𝓮 𝓢𝓮𝓪𝓼𝓸𝓷....-
जो होता मैं नगीना तो रखते संभाल के
अंगूठी में जड़ा के उंगली में डाल के
तेरी राशी को जमता नहीं ये पत्थर हकीक का
तुझे रखना था उंगली में कोहिनूर डाल के
मेरी नज़र में, “मैं” खराब थी
तेरी सौ बात रखी अपनी सौ टाल के
खामोशी कान में पूछती है पता शोर का
रास्ता बता दिया मैने एक पत्थर उछाल के
वेसे पीछे हटने का तो अब सवाल ही नहीं उठता
कदम ये हमने उठाया है बड़ा देखभाल के
बड़ी मुश्किलों से छुड़ा लायी थी मैं ख़ुद को
बड़े मजबूत थे धागे शब्दों के जाल के
अभी और कितनी नमी बाक़ी है मेरी आँख में
ख़्वाब आकर देखते हैं मेरी आँखे खंगाल के-
कहते है जब भी शहीदो का जिक्र होगा,
उसमे नाम भारत के विरो का होगा,
कर रही हुँ अपने आप को उस दिन के लिए तैयार,
जिस दिन इन विरो मे मेरा भी नाम होगा।।-
जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से बे-कमाल होती है।-