2 SEP 2019 AT 23:29

अनमोल रिश्ते

अनमोल रिश्तों को यूं खोया नहीं जाता
एहसास के बिना कभी
प्यार का बीज बोया नहीं जाता
दिल के अरमान इतने नाजुक होते है
की चंद आसुओं से धोया नहीं जाता
माना कि दूरियां बहुत बढ़ गयी है
हमारे दरमियां पर
ऐसे तन्हाइ में रोया नहीं जाता
पता है हमे रातें होती है साने के लिए
पर क्या करे ?
यादों का कहर इतना है कि
चैन से सोया भी नहीं जाता !!

- @Khushi