बात करते हैं मंजिल की
और बीच सफर में छोड़ जाते हैं
सपने दिखाते हैं अपना इक घर होगा
फिर कहते हैं चलो अपने अपने घर जाते हैं-
अंकित तिवारी
(Ankit tiwari)
64 Followers · 6 Following
Instagram: ankit_tiw
Joined 1 September 2017
22 DEC 2021 AT 20:11
27 SEP 2019 AT 11:07
गुजरती इस ज़िन्दगी में , ज़िन्दगी गुजर जाएगी
रास्ते इतने हैं इनकी , मंज़िल किधर जाएगी-
10 MAY 2018 AT 15:48
मेरे आस पास हज़ार मुस्कुराहटें
कई नाख़ुश कई बीमार मुस्कुराहटें
कितनी सच हैं ये कितनी बनावटी
इसके सभी हैं ख़रीददार मुस्कुराहटें-
14 SEP 2021 AT 9:16
इस जहां में बस दर्द इक सच्चा है
इश्क से दिल बहल जाएगा ,
... ख्याल अच्छा है-
12 JUN 2020 AT 22:54
ठोकर सभी खाते हैं
कुछ बयाँ करते हैं
कुछ चुप होकर सह जाते हैं
गुज़रते कठिन रास्तोँ से,
कुछ पत्थर से रुक जाते हैं
कुछ पानी से बह जाते हैं-