Paid Content
-
तुमको देखा तो जाना, सुकून हो तुम,
धड़कनों ने पहचाना, चेहरे की नूर हो तुम।
हर लम्हा हँसता-फिरता हूँ तेरी यादों में,
मेरे दिल की धड़कनों का गुरूर हो तुम।-
दिल करता है…
तुमको पाने को दिल करता है,
फिर रूठ जाओ तो मनाने को दिल करता है।
दिल चाहता है तुमको हमसे ज़्यादा,
ये भी जताने को दिल करता है।
तुम मेरी हो,
ये बात ज़माने को बताने को दिल करता है।
दिल करता है वो सारे पल क़ैद कर लूँ,
जिस पल तुम्हारा हँसता चेहरा दिल को धड़काता है।
-
मैं पुराना लड़का हूँ, मोहब्बत का दीवाना हूँ,
इश्क़ को इबादत मानूँ, मैं रूह का परवाना हूँ।
तुम्हें हुस्न की मूरत समझा, सजदा करने आया हूँ,
जिस्म नहीं, तेरी इज़्ज़त को अपना ताज बनाया हूँ।
इस दौर की चमक से आँखें अब भी चौंकती हैं,
मैं तो वही पुरानी सोच वाला, दिल से भटका हूँ।
-
ज़िंदगी एक इम्तिहान है,
हर साँस एक सवाल है,
और हर जवाब मोहब्बत या मलाल है |-
न जाने सोचने में तुमने वक्त क्यों गवाया,
मैं तो पहले ही कह चुका था,
इश्क़ लौट के न आया-
फूलों ने तो कभी अपनी कीमत ना बताई थी,
ये तो माली ही था जिसने हर एक फूल की कीमत लगाई थी,
किसी को चाहना गुनाह कब से हो गया,
ये तो लोगों ने ही मोहब्बत की सज़ा सुनाई थी-
तुमसे लग के गले मैंने जाना हाल तुम्हारा,
डरते दिल ने सुनाया हर दास्तां तुम्हारा
तेरी आँखों में छुपे दर्द को पढ़ लिया मैंने,
चेहरे की हंसी में भी दिखा अक्स तन्हा तुम्हारा
मिलना भी मुश्किल है, तड़पना भी इश्क़ में,
हर ख्वाब अधूरा लगे, जब ना हो साथ तुम्हारा
तेरी यादों ने घेर लिया है हर मोड़ पे,
अब मेरी साँसों का भी सहारा है बस तुम्हारा-
आज भी लोग मेरे जनाजे पर आते है
कुछ फूल लाके रोते हैं, कुछ याद कर रुलाते है-
मैंने आसमानों से भी पूछा था
उसे मोहब्बत है,
बरस कर बादलों ने कहा था,
तुझे चाहती है पर वो उसकी फितरत है-