आज में हर उस शख्स को दिल से शुक्रिया कहता हूँ जिससे मैने कुछ न कुछ सीखा है.! जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्क्षय रूप से मेरे ज़िन्दगी में गुरु की भूमिका निभाई है...सीखने का सिलसिला तो जारी रहेगा..🙏🙏
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं♥️🙏-
●बिहारी💥🔥
In... read more
बंधन एक प्रकार का संकल्प है जिसे प्रतिज्ञा की भांति माना जाता है। भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🌺
#रक्षाबंधन #भाईबहन ❣️-
आप सभी को सावन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं ।
जय महादेव।।।हर हर महादेव।।।
🙏♥️🍀🌺
-
ज़िन्दगी में बेशक हर मौका का फ़ायदा उठाओ
मगर किसी के भरोशे का फ़ायदा नहीं।💔-
आँख तो प्यार में दिल की जबान होती हैं,
सच्ची चाहत तो सदा बेजुबान होती हैं ,
प्यार में दर्द भी मिले तो कैसा घबराना,
सुना है दर्द से चाहत जबान होती हैं...
♥️🥰-
रंगों का त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं संग बधाई...।। हैप्पी होली।।
बुरा न मानो होली हैं..🎈✨-
इस महीने का केवल मूझे एक ही फायदा नजर आ रहा हैं.... मोबाईल रिचार्ज पूरे महीने चलने की शतप्रतिशत गारँटी हैं...!! #28 दिन📱😂
-
सिर्फ़ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती,
तो माली पूरे शहर का महबूब होता😂😂-
फिर लौटी फरवरी और हँस कर कहा
अरे..!!तुम अब भी अकेले हो...!!♥️
गुलाब दिवस😕🙄-