"इस जिंदगी से इतने शिकवे इतने गिले न होते!
अब सोचता हूं काश तुम मिले ही न होते!!"
-
"मंजिल सामने होती है और रास्ता मोड़ देता है!
वो जो जोड़ता है न तुम्हें वही तोड़ देता है!!"-
"बहुत खुशनसीब हूं मैं,
मेरा हर अक्श हर हिस्सा आप सा लगता है!!
इस हद तक तुम्हारे हैं जान,
किसी और को देखना पाप सा लगता है!!"-
"ना ज्यादा खुशी बर्दाश्त होती है,
...ना ज्यादा गम!
पता नहीं कैसे इंसान हैं हम!!"-
"हां! जी भर चिल्लाये, और बेहिसाब लड़े!
कोई उससे बोल दो न यार हमसे बात करे!!"-
Jo izzat se bole asal mein vahi sriman h,
Boli kutto ki tarah ho fir kaisaa insaan h,
Pyar se mango to hatheli par Jann hai,
Hum brahmin Hain humare liye sabse pehle swabhiman h!!-
"इतना खूबसूरत बस्ती था अंदर, सब बिखर गया!
एक बस तेरा खराब होना तबाह कर गया!!"-
"सांसें चल तो रहीं हैं, जिंदगी रब के सहारे है,
तुम पता नहीं किसके किसके हो गये, यार!
यहां हम हैं कि अबतक तुम्हारे हैं!!"-
"ये.. जितने 'आप' हैं,
बस यही आस्तीन के सांप हैं..
तू चाहे जान भी दे दे इनके लिए...
ये बाहर से बहुत अपने,
और अंदर से तुम्हारे खिलाफ हैं!!"-
"कहीं रूह का होता है, कहीं जिस्म का होता है..
इस दुनिया में इश्क़ भी दो किस्म का होता है!!"
🔥-