Ankit Shukla   (अंकित शुक्ला)
3.1k Followers · 10.5k Following

प्रयागराज, संगम नगरी
पंडित का बेटा
Follow me on Instagram link is given
Joined 16 April 2020


प्रयागराज, संगम नगरी
पंडित का बेटा
Follow me on Instagram link is given
Joined 16 April 2020
6 JUN 2022 AT 22:28

कभी वो रूठा था, तो मनाने गए थे हम उसे
और आज हम उदास हुए, तो पास भी नहीं आया वो मेरे

-


20 MAR 2022 AT 0:35

शुरूआत में वो कहता था मुझे
कि कोई जानता नहीं है मुझे, उसके सिवा
कई महीनों बाद आज उसी ने कहा
कि बहुत कुछ जान गए हो मेरे बारे में

-


17 MAR 2022 AT 23:23

जला देना चाहिए,
पहले ही दीवार इश्क की
बाद में यह ना रहे
तो जीने में आसानी बहुत होती है

-


4 SEP 2021 AT 8:29

बहुत बनने लगी है तुमसे
कहीं दूर तो नहीं जाओगे ना
रुक तो पिछली बार भी गए थे मेरे कहने पर
इस बार भी कहने पर रुक जाओगे ना

-


12 JAN 2022 AT 21:54

उनके पास याद करने वालों की कमी नहीं है
जो आजकल हमारा होने का दावा करते है

-


9 JAN 2022 AT 21:42

अगर सिर्फ मान लेने से गलतियां,
मिल जाती माफी
तो कभी किसी अपने को खुद से दूर न जाने दिया होता

-


9 JAN 2022 AT 21:37

मांग लूं माफी और बुला भी लूं पास उसे
बस दिक्कत अब एक ही है
कि मुझसे ज्यादा वो किसी और को सुनने और समझने लग गए हैं

-


9 JAN 2022 AT 20:26

सोच लेना कुछ भी कहने से पहले
तुम्हारी कही हुई एक ही बात मुझे तुमसे बहुत दूर ले जा सकती है

-


4 JAN 2022 AT 9:32

नींद भी नहीं आती है मुझे उसके बिना
और बात मैं हमेशा उसे छोड़कर जाने की करता हूं

-


29 DEC 2021 AT 18:14

माफीनामें का खत लेकर, हम खड़े रहे उनके द्वार पर
वो ईतना बेरहम हो गया है, कि दरवाजा तक नहीं खोलता

-


Fetching Ankit Shukla Quotes