आज मैं उसके शहर आया हूँ
एक कामयाब इंसान बनके
मुझे उससे शादी करनी थी
पर आया हूँ उसकी शादी का मेहमान बनके
-
Ankit Shukla
5.9k Followers · 3.5k Following
मन की बात 🧡
🧡🇮🇳💚
Bihari ❤️
Lives in new delhi
🧡🇮🇳💚
Bihari ❤️
Lives in new delhi
Joined 18 October 2018
15 JUL AT 14:13
13 APR AT 12:55
चल फिर शुरू से शुरुआत करे
इश्क़, प्यार, लगाव ये सब छोड़
सिर्फ़ काम की बात करे
-
7 APR AT 1:32
तू हमेशा खुश रहे
तेरी ख़ुशी में शामिल मेरी रूह होगी
क्या शानदार लकीर होगी उसकी
जिसके नसीब में तू होगी
-
1 APR AT 14:13
राजनीति में होना था तुम्हें
दिए तुमने मुझे कई जुमले है
अब छोड़ो, थक गया मैं
आख़िर मेरे भी तो कई मसले है-
21 MAR AT 16:52
वो बिल्कुल फुल की तरह है
उसमे इत्र भी है
उसका मन पवित्र भी है
और वो मेरी सच्ची मित्र भी है ❤️-
16 MAR AT 0:40
मेरी गलती से अनजान रहा मैं
पता नहीं वो मुझसे क्यों रूठा
प्यार भी सिर्फ मैंने ही किया
और दिल भी सिर्फ मेरा ही टूटा
-
5 MAR AT 9:51
प्रेम को सिर्फ़ पा लेना ही उपाय नहीं है
प्रेम एक महसूस है
जिसमे एक दूसरे को छूना अनिवार्य नहीं है
-
3 MAR AT 20:35
भुला भी नहीं हूँ
पर याद भी नहीं आते
पहले तुम्ही सबसे पहले थे
पर अब सबके बाद भी नहीं आते-