Ankit Sharma   (Ankit Sharma)
3.1k Followers · 8.5k Following

Joined 6 August 2021


Joined 6 August 2021
18 HOURS AGO

बड़े बुजुर्गो की एक कहावत है :-

काँटे ही बचाते हैं फूलों को लोगों से
फूलों को बचाने हर बार माली नहीं आता

-


30 APR AT 1:03

गणित में:- LHS = RHS

जीवन के गणित में :-
आत्म सम्मान = प्यार* दोस्ती* रिश्ते

-


20 APR AT 16:49

ऐ तलवार तुझको झुकना होगा
गर्दन ने बगावत कर दी है

-


19 APR AT 0:06

I'm not afraid of failing 100 times,
but I'm afraid of the idea of ​​not trying even once because of fear.

-


16 APR AT 11:00

प्रेम, सम्मान और पैसा, घी के समान होता है
मात्रा अधिक होने पर, लोगो को हजम नहीं होता

-


15 APR AT 20:22

दुश्मन का कोई तीर नहीं पहुँचा मुझ तक
लगता है अबकी बार कमान, किसी अपने ने संभाली है

-


14 APR AT 20:06

कुछ बातें अनकही रहने दो
कुछ बातें अनसुनी रहने दो
सब बातें दिल की कह दी अगर
फिर बाकी क्या रह जायेगा
सब बातें उसकी सुन ली अगर
फिर बाकी क्या रह जायेगा
(Copied)

-


10 APR AT 17:59

Last time: जब वो मुझ पर इल्ज़ाम लगा रही थी

She:- तुम्हें कुछ बोलना है अपनी सफाई में
Me :- इंतजार है तेरा मगर तुम आना मत
प्यार अगर हो भी तो मुझे बताना मत

-


10 APR AT 0:08

मुझे भी इंसाफ चाहिए, ऐ मुहब्बत के वकीलो
मेरे दिल का कातिल, आज भी ख़ुशी से घूम रहा है

-


9 APR AT 10:43

बददुआ का असर मीलों दूर बैठे व्यक्ति तक होता है
और कर्मों का असर जन्मों तक व्यक्ति के साथ रहता है

-


Fetching Ankit Sharma Quotes