अक्सर गलत लोग
सवाल पुछ कर
ख़ुद को सही दिखाने लगते है-
तुम हो एक भोलेपन की मूरत,
और अच्छाई की सी सूरत,
आँखें है तुम्हारी इतनी मासूम,
जैसे खुदा ने खुद बनाया हो अपने हाथों |-
और बताओ कैसे हो?
सब ठीक है,कुछ ख़ास नही
What my heart wants to say
क्या वक़्त है आपके पास
सब सुनने का
क्या समझना चाहते हैं
जो जज्बातों का गुब्बार रोके रखा है
क्या सब सुनने के बाद भी
आप ये नहीं कहेंगे कि सब ठीक है
कुछ हल ना सही
अकेले दिल को एक सुनने वाला तो मिलेगा!-
People want love, relationship, loyalty
But they don't have time.
Sad reality of today's time,
यार हैं, प्यार है,
फिर भी इंसान अकेला है।-
तिनका तिनका, ज़र्रा ज़र्रा
तुझसे दूर हो रहा हूं मै,
दुख बस इस बात का है
तुझे मेहसूस भी नहीं हो रहा हूं मै।-
Don't make someone else's first impression be your first impression,for another person!
-
It's not the content,
rather the audience which changes the significance of your thoughts!
-
अगर सफलता की ओर आपके कदम बढ़ चुके हैं,
और कुछ दोस्त है जो आपको बदला हुआ केहते हैं,
समझ जाइए की एकदम सही चल रहें हैं आप,
और जिन्हें आप दोस्त समझते थे वो कभी वो थे ही नहीं।-
तुझसे दिल जो मैने लगाया है,
तेरे ग़मो में भी साझेदारी होगी ही।
-