मुबारक हो आपको भी रंगों के त्यौहार
आपको चढे मेरे इश्क के रंग का खुमार,
आपका हो जाय गालों के रंग गुलाल
आपको भी मिले खुशीयों के रंग हजार।।-
मोहब्बत रंग दे जाती है जब दिल से दिल मिलते है लेकिन मुश्किल ये है कि दिल बहुत मुश्किल से मिलते है।
-
जीवन के कुछ अच्छे आध्याय सिखाने वाले उन सभी लोगो को शिक्षक दिवस कि शुभकामनाय्।
-
आपके लिए लोगा का प्यार बेवजह नही था साहब
प्यार के बारे में सिखाने वाले के जन्म पर
प्यार के बारे में लिखने वाले का अलविदा साहब।
-
दुसरे के लिए अपने असूल ना बदलने वाले लोग।
जब अपने पर बात आती है,
तो उनके असूल बदल जाती हैं।-
वो कच्चा रिश्ता......
पक्के रंग छोड़ गयी
वो होली पे मिली ......
दीवाली को बेरंग छोड़ गयी।-
मोहब्बत का एक लम्हा में, शुरूआत उसका कुछ ऐसा हैं,
वो पहली बारिश की बूँद सी हैं, और मैं सावन महीने जैसा हूँ ।
वो सर्द हवा सी बहती हैं, और मैं उसमे ठिठूर सा जाता हूँ ।
वो सुबह की पहली धूप सी हैं, और मैं पूर्वी अरूणाचल जैसा हूँ ।
मोहब्बत का एक लम्हा में, शुरूआत उसका कुछ ऐसा हैं ।-
कुछ इस तरह से मैं उसका हो जाता हूं,
वो काफी गुस्सा होकर मुझे डांट रही होती है,
और मैं उसके जुल्फे सवारने लग जाता हूं...।-
" हम अपनी ही बर्बादी का समान लिए फिरते हैं
जिससे ईश्क है उनका इंकार लिए फिरते हैं
लबों पर आने नही देते हम दिल के राज
हिम्मत देखो अपने यार की हम उनके हमराज बने फिरते हैं "-
इश्क करना है तो किताबों से करो,
बेवफा भी हुई तो,
काबिल बना कर छोड़ेगी...-