Ankit Raj Pandey   (Ankit Raj 'Pandey')
150 Followers · 96 Following

Infosys (Senior Systems Engineer), Pune
Flute Player
Joined 26 June 2017


Infosys (Senior Systems Engineer), Pune
Flute Player
Joined 26 June 2017
26 JUN 2017 AT 3:47

इश्क़ की पाठशाला भी बड़ी अजीब है,
ज़माने गुजर गए एक ही "क्लास" में अटके हैं ।।

-


14 JUN 2021 AT 0:32

वक़्त में खूब ताकत है साहब ,
हर कुछ ये बदल देता है ।
छोटे-मोटे गम तो छोड़िए आप,
पहला इश्क भी भुला देता है।।

-


18 MAR 2021 AT 14:29

सुकून नही मिला किसी भी क़स्बे के मयखानों में ।
रखे जब लब तेरे लबों पर , सुकून-ए-दिल मिला ।।

-


2 SEP 2020 AT 6:21

मेरा दिल लेके भागी थी वो स्कूल में ,
मै उसके पीछे भागा तो उसने स्कूल बदल दिया ,
मै उसके स्कूल पहुंचा तो उसने शहर बदल दिया ,
मैं उसके शहर पहुंचा तो उसने निकाह कर लिया ,
फिर मै कब्रिस्तान जाकर बैठ गया ।।

-


19 JUN 2020 AT 5:57

इंतज़ार कर कर के बेचैन सा हुआ जा रहा हूं
आधी अधूरी बातें कर के पराया हुआ जा रहा हूं
इत्मीनान से ज़रा कुछ पल तो पास ठहर जा
छू के मेरे इन लबो को अपना सा तो कर जा ।

-


14 JUN 2020 AT 21:48

ए खुदा बस इतना बता , कहीं ये कलियुग का अंत तो नहीं ?
खुद के भेजे इन फरिश्तों को , अब वापस तू बुलाना नहीं ।
मामूली से इंसान हैं हम , खेल ये तेरे अब सहे जाएंगे नहीं
यूं खामखां इन सूखी आँखों को आए दिन रूलाए जा नहीं ।।

-


30 MAY 2020 AT 22:01

कोई जाके मेरी मंज़िल को दूर तो खिसका दे ,
इन रास्तो में भी अब मज़ा सा आने लगा है ।
कह दे कोई जाके उससे संवरने में ज्यादा वक़्त न दे ,
इन खुली बिखरी जुल्फों से ही नशा सा होने लगा है ।।

-


6 MAY 2020 AT 21:21

बाहर तो इसलिए भी नहीं निकलता कि
वीरान गलियां देखकर खुद का वीरानापन झलक आता है ।
ताकता रहता हूं खिड़की से बाहर की दुनिया
कोई पूछले हाल तो दिल का दर्द छलक जाता है ।।

-


6 MAY 2020 AT 12:51

मैंने इश्क़ बहुत फैलाया तो बढ़ा दिया उन्होंने अपने लॉकडाउन को ,
पी लेने दो कुछ जाम आंखों से , मयकदे उन आंखों के भी खोल दो ।।

-


5 MAY 2020 AT 11:11

कई दिन गुज़रे हैं मोहब्बत की आगोश में ,
रातें अभी बाकी हैं तेरे आगोश की ।

-


Fetching Ankit Raj Pandey Quotes