हकीकत से बहुत दूर है ख्वाहिश मेरी
मगर एक ख्वाहिश है
एक ख्वाब हकीकत हो❤️-
Ankit Rai
(अंकित राय)
81 Followers · 7 Following
महादेव🙏
Joined 8 December 2018
1 FEB 2021 AT 22:34
6 JAN 2021 AT 20:10
फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊं तो मुंह फेर लेना
पुराना इश्क हूँ उभरा तो कयामत होगी 💔-
29 DEC 2020 AT 11:55
उसका ख्याल मुझे रोज सताता है
मगर शुकुन भी न जाने क्यों ,उसी को सोच कर आता है
Amrit-
18 DEC 2020 AT 19:28
दिसम्बर की सर्द रातों में
जब खुद में सिकुड़ना होता है
जिन यादों को पीठ दिखाया था
उनकी ओर गर्दन का मुड़ना होता है
कुछ ख्याल हलचल मचा देते हैं
कुछ यादों से लड़ना होता है
जब हाथ छुड़ाना ही होता है
फिर क्यों हाथ पकड़ना होता है।।-
28 NOV 2020 AT 19:54
मैंने भी ठुकराया था बहुतों को
तेरे खातिर
आज तुझसे फासला भी शायद उनकी
बददुआओं का असर है।।-
18 NOV 2020 AT 21:18
चटख रहा है जो
रह रह के मेरे सीने में
वो कौन है मुझमें जो
टूट जाना चाहता है-