Ankit Puri   (Ankit Puri)
47 Followers · 21 Following

Joined 24 September 2017


Joined 24 September 2017
25 MAR 2022 AT 16:40

मुझे तोड़ के मुस्कुराए बहुत तुम,
अरे कांच टूट के जब अंगारों में तपता है,
तो और चमकदार बनकर निखरता है ।

-


20 FEB 2022 AT 0:27

कोई अपनी फकीरी तो कोई अपने गुरूर से मशहूर है

-


18 JAN 2022 AT 22:30

कुछ ज़ख़्म हमने दफ्न किए
उस गम की मजार में ,
हस्ते हुए रखे चेहरे
उस नूर भरे दरबार में

शिकायतें तो बहुत हुई जिंदगी में
पर मुस्कुराते रहे हम शान से ,
लोग कहते रहे बहुत कुछ
मगर हम सुनते रहे प्यार से ,

दिल तो हमारा भी वैसा ही था,
बस तुम तीर चलाते रहे अपमान के ,
जिंदगी ने कुछ इस तरह सबक सिखाए
छोटी सी उम्र में बड़े तजुर्बे दिखाए ।

Ankit puri


-


31 DEC 2021 AT 23:21

Beauty lies everywhere ;so it lies inside you ,
Every day is a new day with blessings around you ,
May all your sorrows fall down and happiness beseech you,
This year not only brings peace but positivity always surrounding you !
Happy New year

-


18 DEC 2021 AT 16:32

जब भी भटका तेरे दीदार से
तूने अपनी फूलों सी गोद में सुला लिया,
जब भी याद आई सखा तेरी ,
मेरे कृष्ण ने मुझे अपने सीने से लगा लिया ।

-


26 OCT 2021 AT 15:11

मौत कहा एक बार में आती है
रोज किस्सों में आती है ,
हर नई तकलीफ के साथ ।

-


6 OCT 2021 AT 17:04

जो दर्द बयां न हो सके
वो आंखों से बह गए ।

-


30 SEP 2021 AT 21:30

खामोशी आज दिल की नहीं लबों की है,
न कुछ कहना है न कुछ सुनना है,
बस आज थोड़ा और जलना है ।

-


29 SEP 2021 AT 16:54

हर खुशी में सिमटा कुछ दर्द बाकी है,
आज दिल फिर पूछ रहा
ये आखरी या कोई और गम बाकी है ।

-


28 SEP 2021 AT 21:24

कृष्ण नाम की हो
बजाए बांसुरी कृष्ण
और राधे राधे नाम हो।

-


Fetching Ankit Puri Quotes