ख्वाब में जो नज़र, उनसे मिली।
नीन्द मेंरी, लगी की लगी रह गई।।-
24
Check quotes by popularity filter
✒Old pen names Graven, It'Ap
जो छोड़ कर जाओगे तुम, न कोई में किस्सा करुँ।
सब कुछ तुम्हें दे दूँ अपना, न थोड़ा भी हिस्सा करुँ।।-
जैसे धूप में बारिश,
रेत में ही सूख गई।
वो नींद में ख्वाबो सी,
बीच राह में छूट गई।।-
उसी पत्थर से,
तुम कुचले जाओगे।
जिसे तुमने किसी गैर के लिये,
हमारे इस नाज़ुक दिल पर रखा था।।-
अब मुझे इश्क़ की भूख नही लगती,
जबसे बेवफा के हाथो धोखा खाया है मैंने।-
मेरा गलियारा है समंदर,
उनकी नज़रे जैसे लहर है।
और ये दिल है किनारा,
जिससे टकराती वो हर पहर है।।-