मशहूर थे जो रिश्ते, खास के नाम से !
बस यूं ही बिछड़ गए वो पुरानेपन के दाग से ।
🔥🔥🔥-
आओ ज़रा मेरे साथ तुम्हे भी गम के सागर में डुपकी लगवाये ,,,,... read more
ये जिंदगी है साहेब,
कुछ पल ऐसे होंगे,
की लगेगा कहीं ये सपना तो नहीं।
ओर कुछ पल ऐसे भी होंगे
जिसमें चाहोगे
की काश ये सपना ही होता।
🔥🔥🔥
-
इस शहर में किसी की
आदत न लगाना साहेब,
यहां नजरअंदाजी के पहनावे में,
"छोड़ जाने" की परंपरा चलती है।
🔥🔥🔥-
इतना गुरूर मत कर ऐ जिंदगी!
मेरे कुछ हसीन पलों पर ही
तू पूरी कुर्बान है।
🔥🔥🔥-
अरे समझाने वाले तो बहुत मिलेंगे,
वो तुम देखो समझना कब है।
🔥🔥🔥
-
आज दो दिल एक दूसरे के पास
होकर भी दूर हो रहें है।
कहीं कुछ नाराजगियां चल रहीं है,
तो कहीं कुछ साजिशें।
🔥🔥🔥
-
फर्क था हम दोनों की मोहब्बत में!
वो पलभर के लिये चाहने आये थे,
ओर हमने चाह
जिंदगी भर की रखी थी।
🔥🔥🔥-
दिल में दर्द रखकर,
चेहरे पर हंसी रखना आसान है क्या!
मर गई है रूह मेरी, उसके जाने से...
बस यूं मधहोश रहकर जीना आसान है क्या !!!
🔥🔥🔥-
कुछ ख्वाब है मेरे, जो अक्सर
मजबूरियों के बंधन में होते है।
कमबख्त इनसे छूटना भी चाहें,
तो ये लोग रोक-टोक देते हैं।
💔💔💔-
गीले शिकवे भी किससे करूँ,
उसके लिए भी तो कोई अपना
चाहिए होता है।
🔥🔥🔥-