ये जिंदगी है साहेब,
कुछ पल ऐसे होंगे,
की लगेगा कहीं ये सपना तो नहीं।
ओर कुछ पल ऐसे भी होंगे
जिसमें चाहोगे
की काश ये सपना ही होता।
🔥🔥🔥
-
आओ ज़रा मेरे साथ तुम्हे भी गम के सागर में डुपकी लगवाये ,,,,... read more
इस शहर में किसी की
आदत न लगाना साहेब,
यहां नजरअंदाजी के पहनावे में,
"छोड़ जाने" की परंपरा चलती है।
🔥🔥🔥-
इतना गुरूर मत कर ऐ जिंदगी!
मेरे कुछ हसीन पलों पर ही
तू पूरी कुर्बान है।
🔥🔥🔥-
अरे समझाने वाले तो बहुत मिलेंगे,
वो तुम देखो समझना कब है।
🔥🔥🔥
-
आज दो दिल एक दूसरे के पास
होकर भी दूर हो रहें है।
कहीं कुछ नाराजगियां चल रहीं है,
तो कहीं कुछ साजिशें।
🔥🔥🔥
-
फर्क था हम दोनों की मोहब्बत में!
वो पलभर के लिये चाहने आये थे,
ओर हमने चाह
जिंदगी भर की रखी थी।
🔥🔥🔥-
दिल में दर्द रखकर,
चेहरे पर हंसी रखना आसान है क्या!
मर गई है रूह मेरी, उसके जाने से...
बस यूं मधहोश रहकर जीना आसान है क्या !!!
🔥🔥🔥-
कुछ ख्वाब है मेरे, जो अक्सर
मजबूरियों के बंधन में होते है।
कमबख्त इनसे छूटना भी चाहें,
तो ये लोग रोक-टोक देते हैं।
💔💔💔-
गीले शिकवे भी किससे करूँ,
उसके लिए भी तो कोई अपना
चाहिए होता है।
🔥🔥🔥-