Ankit (MRIDUL) kumar   (Ankit(Mridul))
157 Followers · 93 Following

My poerty not realated with my life.
Insta I'd :ankitmridul
Joined 17 February 2019


My poerty not realated with my life.
Insta I'd :ankitmridul
Joined 17 February 2019
27 MAR 2022 AT 13:41

सुबह भी वो है
शाम भी वो है
तड़प भी वही
और आराम भी वो है

लड़ना उसी से
और मानना भी उसी को
सब छुपाना उसी से
और सब बताना भी उसी को

तारों सी चमकती
हवा सी बहकती
उसी हर अदा
पर सासें जैसे थमती

वो सब में है
या सब है उसी से
जब वो खिलखिलाती
फिर हसता मैं खुशी से

अंकित (मृदुल)


-


24 JAN 2022 AT 22:31

शामों में बैठी तुम साथ में
और मैं तुमको चांद का टुकड़ा नही कहता
मैं मानता हु तुम्हारे गुलाबी गालों को
मैं कभी उस उगते सूरज सा नहीं कहा
या फिर तेरी जुल्फे घनी बादलों सी
या झील सी गहरी आंखों में नही डूबता
इसका मतलब
ये नही की मेरा समर्पण मेरा प्रेम
तुम्हारे लिए अब कम हुआ है
या मेरे हृदय को किसी और ने छुआ है
ये जो चांद-तारों-या गुलाब सी तुम हो
ये सब उपमाएं पुराने है...
तुम नूतन-नव्य एकदम अलग हो
तुम प्रेयशी मेरी तुम खुद उपमा हो...
क्या ये ही काफ़ी नही
तुम बैठी रहो बगल में मेरे
ख़ामोशी से मैं तुमको निहारता रहूं
कंधे पे अपना सर रख कुछ कहती रहो मैं सुनता रहूं
और इस सुहानी शाम का कोई अंत ना हो......
अंकित (मृदुल)

-


21 JAN 2022 AT 5:16

Paid Content

-


2 JUL 2020 AT 11:28

हम फ़िर मिलेंगे

-


25 JUN 2020 AT 5:38

Aतुम यू ही गालों पे जुल्फें डाल लेती हो
रोशनी कम होने की शिकायत
चांद मुझसे करता...

-


21 JUN 2020 AT 10:47

उन लोगों को लिए 2 मिनट का मौन जो सुबह देर से उठने के कारण आज दोपहर तक भूखे रहेंगे....
😅😅😅😅😅😅
#solar eclipse

-


21 JUN 2020 AT 10:43

उन लोगों को लिए 2 मिनट का मौन जो सुबह देर से उठने के कारण आज दोपहर तक भूखे रहेंगे....
#solar eclipse

-


13 JUN 2020 AT 0:46

उसकी तो आदत थी
सरोवर में कंकड़ मारने की
नादान हमीं थे
जो लहरों की तरह मचल बैठे...

-


7 JUN 2020 AT 21:09

ना जाने क्या बेबसी है दिल ये मंजर की
इंसान घायल हो जाता बिना चोट लगे खंजर की...

-


2 JUN 2020 AT 20:28

कोई जा के बता दे मेरे उस हुस्न कि परी को
मोहब्बत उनकी मोहताज नहीं
गई है हमसे रूठ कर वो,तो जाएं...
पर मेरी शाम अब भी मुझसे नाराज़ नहीं...

-


Fetching Ankit (MRIDUL) kumar Quotes