Ankit Mishra   (अंकित मिश्र "कात्यायन")
33 Followers · 28 Following

Joined 18 September 2018


Joined 18 September 2018
12 JUN 2024 AT 8:56

यत्र विद्वज्जनो नास्ति श्लाघ्यस्तत्राल्पधीरपि ।
निरस्तपादपे देशे एरण्डोऽपि द्रुमायते ॥

जिस जगह विद्वान लोग नहीं होते वहां पर कम बुद्धि रखने वाले लोग भी श्लाघ्य हो जाते हैं, जैसे [बड़े] वृक्ष जिस प्रदेश में ना हो तो एरंड भी वहाँ वृक्ष कहलाता है।

-


31 MAY 2024 AT 18:59

ना कर के भी कुछ गुनहगार हो गए
बदनाम भी हुए तो सर-ए-बाज़ार हो गए।
बतला देते तुम मुझे यू ही अकेले में
या हम भी तुम्हारी कहानी के किरदार हो गए।।
©

-


25 JUN 2023 AT 19:36


गण्डान्त परिहार सूत्र

नक्षत्रतिथिगण्डानां नास्तीन्दो बलभाजिनि ।
तथैव लग्नगण्डान्तं नास्ति जीवे बलान्विते ।।

यदि जन्म के समय में चन्द्रमा पूर्ण बली हो तो नक्षत्र व तिथि गण्डान्त का दोष नहीं होता है।
यदि गुरु बलवान् हो तो लग्न गण्डान्त का दोष नहीं होता है।

-


11 JUN 2023 AT 19:28

अपने अपने हिस्से का मैं सबको चाहिए, मेरी तकलीफों का क्या?

-


3 JUN 2023 AT 21:08

किसी भी शास्त्रज्ञ को आत्मश्लाघा व आत्ममुग्धता से निश्चित रूप से बचना चाहिए। क्योंकि ज्ञान अपरिमित है और आप सर्वज्ञ कभी नही हो सकते।
हर हर महादेव!

-


21 MAY 2023 AT 23:25

स्वप्नों को जीवन कहें या जीवन को स्वप्न।
स्वप्न पूर्ण होते नहीं जीवन स्वयं अपूर्ण।।

-


21 MAY 2023 AT 23:17

जीवन की इस दौड़ भाग में कहाँ रह गया अल्हड़पन।
कहाँ रह गया बचपन अपना कहाँ रह गया खालीपन।।
यूँ ही मारे-मारे फिरते अपनों के कुछ स्वप्न लिए।
और उन्ही के खातिर अपने न्यौछावर सब स्वप्न किए।।

-


19 MAY 2023 AT 10:17

स्वप्न के प्रकार

दृष्टः श्रुतोनुभूतश्च प्रार्थितः कल्पितस्तथा।
भाविको दोषजश्चैव स्वप्नः सप्तविधो मतः।।
*****************************

दृष्ट, श्रुत, अनुभूत, प्रार्थित, कल्पित, भाविक, दोषज यह सात प्रकार के स्वप्न के भेद शास्त्रों में कहे गए हैं।

-


18 MAY 2023 AT 9:41

अकल्याणमपि स्वप्नं दृष्ट्वा तत्रैव यः पुनः।
पश्येत स्वप्नं शुभं तस्य शुभमेव फलं भवेत्।।

********************************
अकल्याणकर स्वप्न देखकर पुनः यदि सुस्वप्न दिखे तो सुस्वप्न का ही फल प्राप्त होता है।

-


15 DEC 2022 AT 20:47

आँखों पर चश्मा पहनने से नज़र ठीक होती है नजरिया नही।

-


Fetching Ankit Mishra Quotes