Dating with a football player 😂😑
•Monday- Tuesday Practice 🙂
•wednesday-Thursday Matches😔
•Friday-saturday Injury😭
•Sunday Rest😑
-
हम आशिक जरूर हैं जनाब
पर हमें खुद की इज्जत बहुत प्यारी है
कोई धोखा दे तो हम रोते नहीं हैं उसकी याद में
भूल जाते हैं उनका नाम पता भी
चाहे वो किसी की भी राजदुलारी है
-
Jo khud shi nhi hume glt bolte h🙌🏻😏
छोटी उड़ान भरने वाले परिंदे🐣
हमें ऊंची उड़ान भरना सिखा रहे हैं🦅
पीठ में छुरा भोंकना फितरत है जिनकी🔪
वो हमें अब मोहब्बत और सच्ची दोस्ती 🧑🏻🤝🧑🏻
का पाठ पढ़ा रहे है📚-
यार हो या दिलदार
अब मैं किसी को खास बनाना नहीं चाहता
बता के किसी को अपने दिल का हर एक राज़
अपने करीब मैं अब किसी लाना नहीं चाहता
लोगों की भीड़ नहीं अब अकेला रहना पसंद है मुझे
बहुत धोखे खा लिए हैं इस दिल ने
अब मैं किसी से धोखा खाना नहीं चाहता❤️
-
मैंने देखे हैं यहां अच्छे-अच्छे मंत्री🤏🏻
अपनी सरकार बदलते हुए🙌🏻
जो यार बोलता था मुझे🧑🏻🤝🧑🏻
मैं तुझे कभी धोखा नहीं दूंगा🌸
मैंने उस यार को देखा हैं🙋🏻♂️
अपना सच्चा प्यार बदलते हुए😏✍🏻-
खुद को बस भरोसा मत तोड़ना
दिल भी सौंपते हैं तुमको
इसे समझ खिलौना मत तोड़ना
इस दुनिया में
किसी को किसी पर जल्दी भरोसा नहीं होता
पर हम खुद को सौंपते हैं आपको
बस इस नाचीज़ का भरोसा मत तोड़ना
-
Loving someone more than his due often spoils the relationship🖖🏻
-