ये बात अलग है कि तुम न बदलो पर
जमाना बदल रहा है
गुलाब पथर पे खिल रहा हैं
चिराग आंधी में जल रहा है
किसी दीवाने से कम नही हैं ये मेरे अंदर का
आदमी भी
इधर में फूलों की छाओं में हूँ
उधर वो काँटो पे चल रहा है।।
I
Love
You
-
न समझ मैं भूल गया हूँ तुझे,
तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी हैं ।
मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत,
सच्चाई मेरी वफाओ में आज भी हैं।।
-
इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी,
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी,
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम,
वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी
-
ये भी एक अच्छी रिवायत है
तेरी दुनिया का ये खुदा
"मर्द मांग ले तो, जिस्म
और
औरत खुद दे तो, मोहब्बत"।।-
मैं वो आवाज हूँ जो अब तेरे
काम का नही
और
तुम ऐसा शोर हो जो मैं
मचा नही सकता।।-
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से
जिन्दगी अधूरी नहीं होती
लेकिन लाखों के मिल जाने से
उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
-
हर सागर के दो किनारे होते है,
यारों
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी
सहारे होते है।।-
आंसूं पीते हैं प्यास बुझाने के लिये,
आग हमने ही लगायी थी खुद को जलाने के लिये,
इस जन्म में तो मुम्किन नहीं,
कोई और जन्म लगेंगे तुमको अपनाने के लिये।।-
कागज पे अपने शब्द सजाया करता है,
तन्हाई में शहर बसाया करता है,
कैसा पागल शख्स है ये "आंकित" जो
सारी-सारी रात दीवारों को दर्द सुनाया करता है,
रो देता है अपनी ही बातों पर,
और फिर खुद को हंसाया भी करता है।।-