वो महफिलें न रहीं
न रहा वो शमा,
बेफिक्री का दौर था कभी
है आज धुआं धुआं..-
#writerbyheart #passion
#poet... read more
दिल तुम्हारा है..
बस धड़कता है
सीने में मेरे
सांस भी, नाम भी...
जुवाँ पर आए हर लफ्ज़
दिल से ही तो है..
तस्वीर है जो सहज तेरी
अमिट दिल में ,
शब्द सुनाई देते हमेशा
बन लफ्ज़ तेरे..
मेरे दिल से...या
तुम्हारे दिल से....
-
लम्हे हाथ नही आते,
आँखों से दिल मे
छुपा लो ये पल, कुछ..
लम्हें कैमरे में नही समाते !!-
तन्हा ! है ज़वाब
सवालों का लगा
अंबार है...
ये ज़वाब तू प्रश्न
बना रह..
मुझे तो सवालों का
इंतज़ार है...-
कुछ बात है खास इस माह
नवम्बर में,
बातों की गर्माहट विदा कर
सांसों की तपिश ...करती
आगाज है !!!!-
सुगन्धित इत्र और ललितपुर जिला से मित्र,
बहुत ही किस्मत वालों को मिलते है.. 😉😄-
शब्दों की जरूरत क्या,
न ही भाषा की बेड़ियां..
जब नयन से नयन मिले
धरी रह गईं सारी भाषाओं
की लिपियाँ.. 💕😍
-
डायरी में तलाशे, गूगल पर खोजे,
न जुवां पर आए, न जेहन में समाये,
न मिला मुझे अल्फ़ाज़ कोई,
जो माँ शब्द का करे है वर्णन..
#HappyMother'sDay💓-
कोई तो खबर करे उन्हें, कुछ वक़्त पर्दे में रहें,
ईद अभी दूर है, यूँ दिन में निकल कर..
चाँद को शर्मिंदा तो न करें ..😉😄-
कसमें-वादे बहुत होंगें, बस रस्में न होंगीं
बेड़ियां तोड़ मुलाकातें होंगी, प्रेम निभाने की
बात एक क्षण न होगी..
आशिक़ी के महापर्व में इश्क़ बेइन्तहा होगा,
बस मन से मन की बात न होगी.. 🌹
#loveaajkal #valentineday
-