मीठी बातें भीगी जुल्फें और मौसम मस्ताना हो,
साथ जहां हो तेरा जाना... मेरा वहीं ठिकाना हो....-
धन्यवाद 💜🙏🏻🙏🏻
ताउम्र बस तेरा साथ
भले दूर रहें या पास
हाथों में हो या न हो हाथ
पर दिल से जुड़ा रहे तेरा साथ
नए साल का पहला ख़्वाब
ताउम्र बस तेरा साथ...-
जिस रास्ते से गुजर के आया हूं मैं
फिर उसी पे लौट जाना चाहता हूं।
भाती नहीं आबो-हवा तेरे शहर की
मैं अपने गांव अपने खेत जाना चाहता हूं।।-
क्यों जी रहे हैं घुट घुट कर
वो मर क्यों नहीं जाते,
जो बाहर आते हैं घर की खातिर
वो लौट कर घर क्यों नहीं जाते....-
मेरे पास बैठो
*मेरे पास बैठो
मेरा हाल पूछो
कुछ भी कहूं न
तुम सब समझ लो
.
.
.
मेरा हाथ पकड़ो
मेरे साथ चल दो
जाना कहां तक
ये न पूछो*
(Full read in caption...)-
भर भर लानत भेजो
उस बेटे की कमाई को
जेवर बेचन पड़ रहे हैं
अब भी उसकी माई को-
रोज एक हादसे की जद से गुजरता हूं मैं
जीने को एक पल हरपल मरता हूं मैं
मेरे हालात पर हँसी तो आएगी हैरत तो होगा
पर कैसे गुजरी है मुझपे ये बस एक समझता हूं मैं-
Everyone wants someone to understand them
But they don't want to understand anyone....
#Hard_but_Truth-
जनता की फिकर किसे है,
सब कुर्सी के पीछे है...
चौकीदारों से देश चल रहा,
असल मुद्दे सब स्वार्थ के नीचे है...
हाथ जोड़ के आते हैं सब,
भाई बाप का रिश्ता बनाते हैं...
अपने मन के मैल को,
सफेद कपड़े में छिपाते हैं...
काम की बात करता नहीं कोई,
सब आरोप आरोप है खेल रहे...
कोई 72000 का साल दे रहा,
कोई धर्म कार्ड है खेल रहे...
सब लगे पड़े हैं देने प्रलोभन,
अपनी ज़मीर न खोना तुम...
सही सरकार को चुन लेना वर्ना,
आगे 5 साल फिर रोना तुम...-