बिछड़े सपनों से डरते हैं
अनगिनत आंसू भी बहते हैं
किसिका साथ न होने पर भी
अपने आप को संभालते हैं
माना के ये महफ़िल है गम के
जिम्मेदारियों से बंधे हुए पल के
कुछ तन्हाइयां होते है दर्द के
तो कुछ बेज़बान जज़्बात
होते है कल के...-
ᴜ ᴄᴀɴ ᴡɪsʜ ᴍᴇ ᴏɴ 𝟽ᴛʜ ᴅᴇᴄᴇᴍʙᴇʀ 🎂
Instagram :- @ankitkumarath
F... read more
जज़्बात को बयां करने से
आँखें भर लेते है
दर्द को महसूस करने से
प्यार से भी डर लगता अब होने से
दर्द महफ़िल जमाता किसीको खोने से
इन फूलों का क्या कसूर जो उनपे कांटे है
लोग तो कांटे भर देते है अपना होने से...-
“सुकून क्या है, पता नहीं मुझे...
पर दर्द में मुस्कुराना मेरे लिए सुकून है! ”-
हमें जीने का ढंग
चाहे हो दर्द हर बार
मुस्कुराना होता है उसके संग
वक़्त ने दिखाया
अपनों का रंग
पराए होते दूर पर
रहते हर दम संग
माना के बहुत सारे ख़्वाब
लिए चलते है हम
मुकम्मल होने की उम्मीद
लिए पी लेते है गम...-
भरोसेमंदो ने जो दिए थे गुम
बेरंज ज़िन्दगी के संग
चलते रहे उम्मीद लिए हम
दिल तोड़ने वाले कातिलों की
गिनती थोड़ी ना होती कम
ख़्वाब टूटते है अपने भी छूटते है
बिन बुलाए मेहमान भी
अक्सर ख्वाइशें बुनते है
माना के मुकम्मल नहीं
होती सारे दुआ अपनी
बिन फ़रियाद के भी
अब चलती है अपनी कस्ती...-
At the end of the tunnel,
There's always a light,
Sometimes soft,
at times bright
I seek for ur touch
Even tho i had a fight
Lurking all around you
Even tho it's not right
Deep in those memories
I seek my sight
Tho far away from you
Still I keep you tight-
कल किसने देखा है, आज मजे में जी लेते है
दर्द तो हर जिंदगी में होता ही है
क्यों ना थोड़ा मुस्कुराके जी लेते है...-
खोया है मैंने हर एक प्यारी चिज़ को
पर झिझकता नहीं हर एक
जज्बातों से रूबरू होने को
माना के साफ़ दिल वाले
मिलते सिर्फ़ नसीब वालों को
दर्द भरे महफिल में बस
कोई उफ भी करदे
तसल्ली मिलता है
इस बेचैन दिल को-