इज्जत ना हो तो रिश्ता कैसा,
वो हर रिश्ता तोड़ देता है,
मर्द अगर अपनी जिद पर जाए तो इश्क क्या बादशाहत तक छोड़ देता है।।-
Engineering 3rd yr
BIT MESHRA
November 19
Writting is passi... read more
डर था मुझे तेरे छोड़ जाने के बाद मेरा क्या होगा,
यकीन मानो मेरी जान तेरी याद तक नहीं आती।-
तेरी यादों को भुलाने में कोई सहारा हो रहा है,
ये दिल एक बार फिर किसी पर आवारा हो रहा है,
छत से आंखों ही आंखों में इशारा हो रहा है,
कोई रोक लो मुझे, मुझे इश्क दोबारा हो रहा है।-
क्या इश्क़ कर रहे ये गलती तो गलती से भी मत करना,
यहां पहले धोखा दिया जाता है,
फिर मजबूरियां गिनाई जाती है।-
इश्क में न जाने लोग क्या-क्या उम्मीद करते हैं,
अक्सर दिल के अच्छे लोग HEART ATTACK से मरते हैं।-
तुम्हारा नाम नहीं लिखता तो क्या करता,
सवाल आया था पर्चे में की जिंदगी क्या है!!-
हालातों से लड़ना आता है मुझे,डर इंसानों से लगता है
क्युकी हालातों के दिए जख्म तो समय के साथ भर जाते हैं,
पर इंसानों के दिए जख्म समय के साथ और उभर आते हैं।-
मैं खुद बेपरवाह होकर भी तेरी परवाह करता हूं,
तेरी इन कातिल निगाहों से न जाने कितनी बार मरता हूं,
और तेरी कुछ तस्वीरें छुपा रखी है अपने फोन में,
जब भी दिल करता है उसी को देख अपना जी भरता हूं।-
हर किसी से दिल लगाना ये उनका किरदार है,
मोहब्बत तो हमें हुईं थीं,वो तो दिल की दुकानदार है।-
जो जाता है वहां कभी लौटकर नहीं आया,
सच में मौत क्या इतनी खूबसूरत होती है,
लौटकर नहीं आने का इरादा उसके खुद का रहा होगा,
तो फिर ये दुनिया बेवजह ही क्यूं रोती है।😔-