Ankit Gupta   (ejaz)
46 Followers · 20 Following

read more
Joined 15 November 2017


read more
Joined 15 November 2017
3 OCT 2020 AT 10:23

इश्क़ तेरा

नफरत और मोहब्बत का मेल है
इश्क़ तेरा

मेरी नज़रों की नकेल है
इश्क़ तेरा

बिन सलाखों की जेल है
इश्क़ तेरा

-


13 SEP 2020 AT 21:10

the things we don't own

We tend to spoil everything we own.

-


2 JUL 2020 AT 1:25

आखिर तेरा हुस्न भी तेरे किसी काम ना आया,
अकेले में तो आते सब पर कोई सरेआम ना आया

हाथ पकड़ने को बेताब पर हाथ थामने को नाराज़ी,
आया ज़बां पे गुलाब और चांद पर तेरा नाम ना आया

-


18 JUN 2020 AT 0:54

, जो तू लौट आया है,
हमें तो अपने वादे से मुकरना नहीं आता,

किया था हमने ज़िन्दगी भर इंतज़ार का वादा,
अब इंतज़ार के सिवा हमे कुछ करना नहीं आता

-


18 JUN 2020 AT 0:38

जख्मों पे निशां बना लेता हूं

ये निशां
मेरी मोहब्बत का वजूद बताते हैं

-


7 JUN 2020 AT 23:50

करता भी है
ये बात औऱ
कि दोनों में फर्क बहुत होता है

-


7 JUN 2020 AT 14:51

वो थी मेरी बाहों में,

यूँ तो बीत गया अरसा इस बात को,
पर लगता है जैसे कल की ही बात थी

-


7 JUN 2020 AT 1:08

थोड़ी सी नफरत मेरे नाम कर दो,
तुमसे इश्क़ की मशहूरी ना सही,
तुम्हारे रश्क़ में थोड़ा बदनाम कर दो,
मेरा महल हुआ मैखाना,
पैमाने में ज़हर को अब जाम कर दो,
खुशी तुम्हारी है मेरी तड़प से,
हसरत ज़रा ये सरेआम कर दो,
हासिल करके जिसको छोड़ दिया तुमने,
अवाम में मुझको तुम वो मुकाम कर दो,
थोड़ी सी नफरत मेरे नाम कर दो

-


7 JUN 2020 AT 0:47

भुलाने में उनको, कभी उनको भुला नहीं पाए,
सच पूछो तो
उनके आँसू तो पोंछें, पर खुदको कभी रुला नहीँ पाए,
सच पूछो तो
वो आते रहे ख्वाबों में और हम खुदको कभी सुला नहीं पाए
सच पूछो तो
हम रहे हमेशा उनके करीब, पर उनको करीब कभी बुला नहीं पाए
सच पूछो तो..

-


4 JUN 2020 AT 0:34

साथ नहीं है

हाथ में है दामन उसका,
पर हाथ नहीं है

-


Fetching Ankit Gupta Quotes