दुनियां जहां की बातें और मन की तमाम अवस्थाएं या तो स्वांग है या तो ज्ञान ...... ऐसा ज्ञान जो कागजी है और तटस्थ बिल्कुल भी नही !!!
-
वो कभी लिख नही सकते ..
यही श्राप है
हर उस स्त्री का
जिसके हम कभी न हो सके !! read more
महलो का राजा मिला तुम्हारी बेटी राज करेगी खुशी खुशी कर दो विदा की रानी बेटी राज करेगी.......!
-
जो समझते है या समझ जाने का दावा करते है तुम्हारी जिंदगी में अनकही बातों को भी , तुम्हारे मन को भी .. एक उम्र आयेगी एक मौका आएगा जब वो तुम्हें सुनने को राजी नही होंगे .... जिंदगी में मौकापरस्ती बड़ी चीज है जिंदा रहना पहली चुनौती है सहूलियत ढूंढना दूसरी और आखिरी !!!
-
If you want a human then come be a human
Otherwise everything is a fanatic religion in itself.!!-
बात जब चुनने की आयेगी तो लोग हमेशा वही चुनेंगे जिसकी उन्हें सबसे अधिक आवश्यकता होगी जिसके साथ वे आजीवन सहज रहने की कल्पना पर विश्वास करेंगे ...
-
फेहरिस्त बनाओ मगर अपनी काबिलियत देखकर ..... खुद को बयां करो मगर देख लो सुन रहा है जो उसकी कोई मजबूरी तो नही , मिलने से पहले तस्दीक कर लो उसके लिए तुम कामचलाउ तो नही .... सहज बनो सरल बनो मगर मुफ्त नही !!
-
जाने कैसे
तुमसे मिलती होगी
तुम्हारी अपनी नजरे
मैं तो तुम्हारे बाद
आईना देखने तक से
कतराता रहा हूँ !!-
प्रेम में अनुभव प्राप्त व्यक्ति
एक उम्र जब लांघ जाता है
फिर वह
सांकेतिक भाषाएं नही समझता
वह चाहता है
उस से सीधे तौर पर
केवल मुद्दे की बातें हो ...!!-