खुदा मिला या नहीं मिला
ये वक्त की बात हैं...
इन्सान ही मिल जाए ढंग का,
ये मतलब की बात हैं...-
जब सबकुछ गड़बड़ दिखते हुवे भी सबकुछ सही हो जाए तो उसे ही ईश्वर की कृपा कहते है...
😊-
मैं तुम्हारे लिए इतना रोया हूँ की मुझे अब मेरे आंशुओ से प्यार हो गया है, कम से कम वो मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ते..
-
कुछ भी बेवजह नहीं होता बस जबतक हमें वजह पता चलती हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती हैं...
और यही ईश्वर का न्याय भी हैं... और इस परिस्थिति से निपटने का बस एक नियम हैं की सब ईश्वर पर छोड़ दो...-
किसी का हाथ छोड़ देना
कोई नई बात तो नहीं
दुनिया में कितने हाथ
किसी दूसरे हाथ को छोड़ रहे हैं
जो नहीं छोड़ रहें
उन्हें जबरन छुड़ा दिया जा रहा है
वियोग तो प्रकृति का नियम है !
पर फिर भी,
मैं यह कहने से खुद को रोक नहीं सकता
कि कभी कोई हाथ छोड़ना ही हो
तो उसे मत पकड़ना...!
-
जिन्दगी में गलती करना नहीं बल्कि गलती करने वाले को माफ न करना सबसे ज्यादा बड़ी गलती है...
-
अच्छे लोगों की सबसे बड़ी परेशानी ये होती है की वो हमेशा तकलीफ मे होते हैं... और किसी से कह भी नहीं पाते...
-