छोटी सी जिन्दगी है ख्वाहिशों का खुमार है
मेहनत के लिए जिद्दी पर साजिशों का शिकार है ।
प्यार बांटना और प्यार पाना यही मेरी कमाई है
में नहीं जानता कब कहां और कौनसा आखिरी बार है।
-
ना जाने कब निखर आए जिसमें आज नहीं होती।
याद रखना काबिलियत किसी कि मोहताज नहीं होती।-
जिस चेहरे कि मुस्कान देख मुझे हिम्मत मिलती है
मिलता है हर दम साथ जब भी जरूरत पड़ती है
ये रिश्ता भक्त का भगवान् पर विश्वास का है साथियों
जो मानता है कि उसके चरणों में ही जन्नत मिलती है।-
वक्त के हिसाब से ढला हूं
तानों कि भट्टी में तपा हूं।
वजूद क्या है मेरा
इस बात से में खुद खफा हूं।-
गुजरे दिन महीने साल
बताते है आपका हाल
कुछ लोग कुछ बातें और कुछ यादें दिल के करीब हुई।
कभी गिरे कभी संभले किस्मत कि अपनी तरकीब हुई।
खट्टी मिट्ठी यादों के साथ में आगे बढ़ चला।
शुक्रिया सभी का जिनका भी साथ मिला।
आपका साथ और प्यार यूंही बना रहे।
खुशियों से आपका जीवन सदा भरा रहे।
-
हम शराफत दिखाकर भी शरीफ नहीं बन पाए
और तुम साजिशें करके भी सीधे साधे रह गए।
पर याद रखना
साजिशें वापस जरूर आएगी तुम्हारे पास
फिर सोचना तुम्हारे बाकी क्या इरादे रह गए।
जितना ये सच है कि किसी का किया किसी और को नहीं खुद को मिलता है
उतना ये भी सच है कि कहीं का किया कहीं ना कहीं तो अवश्य मिलता है।-
साजिशें बहुत हुयी रोकने कि मगर चलते रहने का नाम ही तो जिन्दगी है।
-
सब्र और सहनशीलता कोई कमजोरियां नहीं होती है
ये तो अंदरुनी ताकत है जो केवल मजबूत लोगों में होती है!
बिखरना है या निखरना है
ये स्वयं तय करना है।-
जगमगाते आप जगमगाते हम जगमगाता ये संसार
ऐसे ही बना रहे सदा हमारा रिश्ता और रिश्ते में प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का ये पावन त्यौंहार
आपको और आपके परिवार को दीपावली कि हार्दिक शुभकामनाएं!
विमल-प्रभा
अंकित चौरड़िया-
गम के अंधियारों में डूबे थे कहीं हम
मन के गलियारों में तेरा सहारा पा गए।
रिश्ते नाते यार दोस्त सब कुछ छूट्ने लगे
पर तूने जो थामा हाथ हम किनारा पा गए।
तुम हर सांस सांस में कुछ इस तरह समा रहे
दूर रहकर भी इस भक्त पर कृपा बरसा रहे।
धरती पर इंसान हो
पर मेरे तो भगवान् हो।-